- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup 2024 PNG Vs NZ Match Report Analysis Lockie Ferguson Trent Boult Kane Williamson Devon Conway Rachin Ravindra
त्रिनिदाद23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

4 ओवर पर 3 विकेट और कोई रन नहीं…। यह किसी बैटिंग टीम का स्कोर नहीं है, बल्कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का बॉलिंग परफॉर्मेंस है। उन्होंने अपने कोटे के चारों ओवर मेडन डाले। फर्ग्यूसन के इस विरले प्रदर्शन में त्रिनिदाद की पिच ने भी खूब साथ दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-सी के आखिरी मुकाबले में ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच ने बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली। यहां बैटिंग की कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच में बैटिंग करने उतरे 16 में से 10 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। यहां 32 ओवर के मैच में 4.9 के रन रेट से 157 रन बने और 13 विकेट गिरे।
सोमवार को मैच बारिश के कारण एक घंटे देरी से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नम पिच पर स्विंग, बाउंस और टर्न का खूब फायदा उठाया और पापुआ न्यू गिनी को 78 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद ओपनर डेवोन कॉन्वे (35 रन), कप्तान केन विलियमसन (18 रन) और डेरिल मिचेल (19 रन) ने धैर्यपूर्ण पारियों से 79 रन का टारगेट 12.2 ओवर में चेज कर दिया और न्यूजीलैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच 7 विकेट की जीत हासिल की। 5 पॉइंट में PNG Vs NZ मैच का एनालिसिस
1. मैच विनर- लॉकी फर्ग्यूसन

प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट झटके और 4 ओवर मेडन डाले। कप्तान असद वाला (6 रन), चॉर्ल्स अमीनी (17 रन) और चाड सोपर (एक रन) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने असद को आउट करके PNG पर पावरप्ले में दबाव बनाया। फिर अमीनी को आउट करके प्रतिद्वंद्वी टीम को संभलने से रोका। इतना ही नहीं, सोपर को आउट करके PNG को 5वां झटका दिया।
2. जीत के हीरोज
टिम साउदी
अपने कोटे के 4 ओवर में महज 11 रन खर्च किए और 2 विकेट भी लिए। उन्होंने ओपनर टोनी उरा को एक रन पर पवेलियन भेजा, फिर विकेटकीपर किपलिंग डोरिगा को बोल्ड मारा।

ट्रेंट बोल्ट
4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। बोल्ट ने हीरी हीरी को आउट किया। फिर डेथ ओवर्स में नॉर्मन वनुआ को पवेलियन की राह दिखाई और पापुआ न्यू गिनी को 78 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।
डेवोन कॉन्वे
ओपन करने उतरे और 10वें ओवर तक बल्लेबाजी की। कॉन्वे ने धीमी, लेकिन अहम पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद पर 35 रन बनाए।

3. टर्निंग पॉइंट-
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी, PNG को 78 पर समेटा
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पिच की नमी का बखूबी फायदा उठाया। टीम के गेंदबाजों ने पहले से 18 ओवर का रन रेट 10 से ऊपर नहीं जाने दिया। सिर्फ 19वें ओवर से 11 रन आए। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी 78 रन पर ऑलआउट हो गई। पापुआ न्यू गिनी की पारी का ओवरऑल रन रेट 3.96 रहा।
कॉन्वे की पारी, 44% रन बनाए
न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे की बैटिंग ने भी अंतर पैदा किया। वे ओपन करने उतरे और 32 बॉल पर 35 रन बना लिए। उन्होंने 44 फीसदी रन बनाए।
कॉन्वे-विलियमसन की पारी
79 रन का आसान टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड ने शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया था। ऐसे में कॉन्वे ने रचिन रवींद्र के साथ 20 और विलियमसन के साथ 34 रनों की अहम साझेदारियां की और रन चेज को आसान बनाया।
4. PNG की हार की वजहें
- खराब बल्लेबाजी, 7 बैटर्स दहाई तक नहीं पहुंचे पापुआ न्यू गिनी के बैटर्स कठिन पिच पर सामंजस्य नहीं बैठा सके। टीम के 7 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा हासिल नहीं कर सके। अमीनी, बाउ और वनुआ ही 10 रन से ज्यादा स्कोर कर सके।
- धीमी बैटिंग की, पारी में सिर्फ एक छक्का लगा बैटर्स ने धीमी बल्लेबाजी की। टीम ने 19.4 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके। PNG की पारी से 8 बाउंड्री आईं, इनमें 7 चौके और सिर्फ एक छक्का शामिल रहा।
- शून्य पर पहला विकेट लेने के बाद दबाव नहीं बना PNG के गेंदबाजों ने शून्य के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया था, लेकिन यहां से बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके। ऐसे में रन चेज आसान हो गया।
5 फाइटर ऑफ द मैच- कबुआ मोरिया

रन चेज में न्यूजीलैंड के 2 बैटर्स को आउट किया। उन्होंने 2.2 ओवर की गेंदबाजी में महज 4 रन खर्च किए। फिन एलन को पारी की दूसरी बॉल पर आउट किया। फिर रचिन रवींद्र को भी पवेलियन भेजा।
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवेन
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईशा सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
पापुआ न्यू गिनी: असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, चॉर्ल्स अमीनी, सेसे बाऊ, हीरी हीरी, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, कबुआ मोरिया और सेमा कामिया।

