ऐप पर पढ़ें
जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए कार्रवाई की जा रही। इस काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग(विकल्प भरने) का अंतिम दिन 18 जून शाम 5 बजे तक है। विद्यार्थी 121 कॉलेजों की 865 ब्रांच की च्वाइस (विकल्प) भर सकते हैं।
विद्यार्थी दिए गए समय में अपने भरे हुए कॉलेज च्वाइस को लॉक नहीं कर पाते हैं तो वह स्वत ही ऑटोलॉक जाएगा। ज्वाइंट सीट काउंसिलिंग का दूसरा मॉक सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए मॉक सीट आवंटन में कुल 1 लाख 81 हजार 370 छात्र का 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 च्वाइस (विकल्प) को शामिल कर आवंटन किया गया है। द्वितीय मॉक सीट आवंटन के बाद छात्र अपने भरे हुए कॉलेज च्वाइस को अंतिम बार अवश्य चेक कर लें। क्योंकि एक बार लॉक करने पर भरे ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है। जोसा काउंसिलिंग छह राउंड में संपन्न होगी।इस वर्ष भी आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए प्रथम राउंड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। प्रथम राउंड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को 20 से 24 जून के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी ही होगी।
जोसा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि – 18 जून, 2024
जोसा सीट अलॉटमेंट – राउंड 1- 20 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड- 20 जून से 24 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1) – 24 जून, 2024
सीट अलॉटमेंट (राउंड 2) -27 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 27 जून से 1 जुलाई, 2024
– सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना- 28 जून से 3 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 3)- 4 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 4 से 8 जुलाई, 2024
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना – 5 से 9 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 4) – 10 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड – 10 से 15 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 5)- 17 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 17 से 22 जुलाई, 2024
(NIT+ सिस्टम के लिए) सीट वापस लेने/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलने – 17 से 23 जुलाई, 2024
