6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ के जाने-माने एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ फिर सुर्खियों में है। पवन ने एक्ट्रेस रेणु देसाई से 2008 में दूसरी शादी की थी जो कि 2012 में टूट गई। इनके दो बच्चे हैं अकीरा और आध्या। रेणु से तलाक के बाद पवन ने तीसरी शादी कर ली लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर रेणु को अब भी ट्रोल करते हैं और उन्हें शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराते हैं।
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार रेणु ने एक फैन को मुंहतोड़ जवाब दिया और पवन से उनकी शादी से जुड़ा एक खुलासा भी किया।

बेटे अकीरा और बेटी आध्या के साथ पवन और रेणु।
पवन के फैन ने रेणु के लिए कही ऐसी बात
रेणु की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर पवन के फैन ने हाल ही में कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको थोड़ा सब्र रखना था भाभी जी। आपने उस भगवान जैसे इंसान को गलत समझा। अब आपको उनकी कीमत समझ आएगी लेकिन मैं खुश हूं कि बच्चे अभी भी कल्याण के साथ हैं।’

पवन कल्याण और रेणु की शादी का फोटो।
रेणु ने फैन को दिया जवाब
रेणु को पवन के फैन का ये कमेंट बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने उसे जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर आपको थोड़ी भी अक्ल होती तो आप इतना बेवकूफी भरा कमेंट नहीं करते। उन्होंने मुझे छोड़ा था और फिर तीसरी शादी कर ली थी। ऐसे कमेंट्स से बचिए, ये मुझे दुख देते हैं।’
पवन कल्याण ने की तीन शादियां
पवन ने तीन शादियां की हैं जिनमें से दो असफल रही हैं। 1997 में नंदिनी से शादी की जो कि 10 साल चली। 2008 में उन्होंने को-स्टार रेणु से शादी की और दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने। 2012 में इनका तलाक हो गया। 2013 में उन्होंने रुसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से तीसरी शादी की।
अन्ना की पहली शादी से एक बेटी है। पवन से शादी के बाद अन्ना ने एक बेटे को जन्म दिया। अब पवन कुल चार बच्चों के पिता हैं।

