स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज ने रनों की बारिश की। निकोलस पूरन की 98 की पारी के चलते मैच में मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना। यह वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बेस्ट स्कोर रहा।
पूरन ने मैच में कुल 8 छक्के जड़े और इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। टीम ने अफगानिस्तान को 104 से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत भी हासिल की। मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का बेस्ट प्रदर्शन
टी-20 वर्ल्ड कप 2012 की चैंपियन वेस्टइंडीज ने इस मैच में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 बनाए। जो कि वर्ल्ड कप में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। यह टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

2. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बना
वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ तेज और ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने पावरप्ले में 1 विकेट खो कर 92 रन बनाए। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा। इससे पहले 2014 में नीदरलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 91 रन बनाए थे।

3. पूरन टीम के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
पूरन ने 98 रन की पारी में 8 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 128 सिक्स पूरे किए और वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लिजेंडरी बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। ओवरऑल पूरन अपने करियर में कुल 502 छक्के लगा चुके हैं।

4. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरन ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। निकोलस पूरन ने सीजन की सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 53 गेंदों में 98 रन बनाए। इससे पहले सीजन के पहले मुकाबले में अमेरिका के एरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेली थी।

5. टी-20 में वेस्टइंडीज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
बल्लेबाजी के साथ ही मुकाबले में वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली। ओबेड मैकॉय ने तीन विकेट झटके। कैरिबियंस ने अफगानिस्तान को 114 पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 104 रन से मैच जीता। यह टीम की टी-20 में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम इसी वर्ल्ड कप में युगांडा को 134 रन से हराया था। जो कि उनकी रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी जीत है।

वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान मैच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:अफगानिस्तान को 104 रन से हराया, पूरन ने 98 रन बनाए; मैकॉय को 3 विकेट

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया। सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्थित डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर रहा। पढ़ें पूरी खबर

