पानीपत. हरियाणा के पानीपत में शादी से अगले दिन एक युवक की मौत हो गई. सुहागरात पर एक दूल्हे को रात को एक कॉल आई और इसके बाद वह घर से चला गया. फिर रात भर नहीं लौटा. सारी रात उसकी दुल्हन इंतजार करती रही और सुबह उठकर दुल्हन ने ससुराल वालों को बताया कि हरदीप लापता है और वह रात को एक फोन कॉल आने के बाद गया था.
जानकारी के अनुसार, तलाश के दौरान युवक का शव खेतों में एक पेड़ पर लटका मिला. घटान की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को उतारा और फिर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है. यहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया है.
दरअसल, 21 वर्षीय हरदीप गांव खोतपुरा का रहने वाला था. उसकी 16 जून को शादी हुई थी. 17 जून को उसकी सुहागरात थी. शाम को सारे लोग जाकर अपने-अपने कमरों में सो गए. शादी के काम की थकान थी, इसलिए किसी को कोई होश ही नहीं था. यानी मंगलवार सुबह हरदीप की पत्नी ने बताया कि हरदीप कमरे में नहीं है. विवाहिता ने बताया कि रात को करीब साढ़े 12 बजे उसके पास किसी का फोन आया था. फोन पर थोड़ी देर बात हुई.
‘मेरी पत्नी बेवफा है, आज 2 बजे मर जाऊंगा’’, पत्नी की जुदाई नहीं सका युवक, उठाया खौफनाक कदम
इसके बाद बाद वह कुछ देर में आने की बात कहता हुआ कमरे से निकल गया. हरदीप की पत्नी ने कहा कि वह उसका इंतजार ही करती रही, लेकिन वह सुबह तक भी नहीं लौटा. हरदीप के परिजनों का आरोप है कि फोन करने वालों ने ही हरदीप की हत्या की और उसे फंदे पर लटका दिया.
Himachal By-Elections: क्या CM सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव? देहरा में क्यों अटका कांग्रेस का टिकट?
मौके पर मौजूद सचिन ने बताया कि हरदीप उसके पास पानी का ट्रैक्टर चलाता था. सचिन का कहना है कि हरदीप के पिता प्रकाश ने बताया है कि हरदीप अपने बड़े भाई से मिलने की बात कह कर घर से गया था. पिता ने यह भी बताया कि बड़े भाई को बे-दखल कर रखा है. उसने हरदीप को क्यों बुलाया होगा, इसकी जानकारी नहीं है.
21 साल के हरदीप का शव पेड़ पर मिला है.
सूचना पाकर मौके पर पहुचे सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी हिमांशु ने बताया कि उन्हें डायल-112 से सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर हम यहां पहुंचे हैं. यहां देखा कि पेड़ से युवक का शव लटका है. अभी जांच चल रही है और पोस्टमॉर्टम में ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा. दो दिन पहले ही मृतक की शादी हुआ थी.
Tags: Panipat crime news, Panipat Latest News, Panipat Murder Case, Panipat News Today, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:43 IST


