33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अमेरिका में फैंस से भिड़ गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर व्यक्ति से लड़ने पहुंच जाते हैं। यही नहीं, अपने ही फैंस को रऊफ इंडियन होने का आरोप भी लगाते हैं।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई है, जिससे पाकिस्तानी फैंस निराश हैं और टीम की आलोचना कर रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रह है कि रऊफ होटल के पास बीवी के साथ टहल रहे थे। उस दौरान कुछ फैंस ने उन पर कमेंट किया। जिसके बाद वह दौड़ कर फैंस को पकड़ने की कोशिश करते हैं।
हालांकि, उनकी पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन रऊफ पत्नी से हाथ छुड़ा कर चप्पल फेंकते हुए फैंस के पास पहुंच जाते हैं। उनकी व्यक्ति से बहस होने लगती है। फैंस क्या कह रहा है, यह सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन हारिस रऊफ यह कहते दिख रहे हैं कि तू अपने बाप को गाली देता है… तू अपने बाप को गाली देता है…रऊफ यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि इंडियन होगा ये…वहीं वह व्यक्ति कहता है कि पाकिस्तानी हूं। इस पर हारिस कहते हैं तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या, तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या…

हारिस रऊफ फैंस को पकड़ने की कोशिश करते हुए।
पाकिस्तान को भारत और अमेरिका से मिली थी हार
पाकिस्तान ने ग्रुप लीग के 4 मैचों में से केवल 2 मैच में ही जीत पाई थी। उसे भारत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने वाली अमेरिकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और कनाडा से अपने मैच बमुश्किल जीत पाई थी।

रऊफ ने वर्ल्ड कप में लिए 7 विकेट
टूर्नामेंट में हारिस रऊफ खेले 4 मैचों में 6.73 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में 37 रन देकर 1 विकेट लिए थे। जबकि भारत के खिलाफ दूसरे मैच में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। रऊफ ने कनाडा के खिलाफ 2 और आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट चटकाया।

अमेरिका से हार के बाद आजम खान भी भिड़ गए
इससे पहले आजम खान भी अमेरिका से हार के बाद फैंस से भिड़ गए थे। उनका आरोप था कि फैंस ने उनसे बदतमीजी की है। आजम खान ने अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक हो गए थे। मैच के बाद जब वह पवेलियन जा रहे थे, तब स्टैंड में बैठे एक फैंस ने कुछ कहा था, जिसके बाद आजम खान उनसे भिड़ गए थे।
इंजमाम उल हक टोरंटो में भिड़ गए थे फैंस से
साल 1997 सहारा कप का दूसरा मैच टोरंटो में खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक अचानक गुस्साए और मैच देख रहे एक लड़के के पास पहुंच गए। उस मैच के दौरान इंजमाम को कुछ लोग ‘आलू’ कह के उन्हें चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से इंजमाम गुस्सा गए थे। हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि फैंस ने अजरूद्दीन की पत्नी पर कुछ कमेंट किया था। जिसकी वजह से वह गुस्सा हुए थे।

