अमेजन इंडिया पर आपके लिए धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील लाइव है। इस तगड़ी डील में आप वीवो के 64 मेगापिक्सल के OIS कैमरा वाले धांसू फोन- Vivo Y200 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है। डील में यह 750 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC या SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1500 रुपये की छूट मिलेगी। फोन पर 1150 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
वीवो Y200 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वीवो के इस फोन में आपको 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट दिया दया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
एक साल रिचार्ज से छुटकारा, 780GB तक डेटा, कॉलिंग के साथ हॉटस्टार भी फ्री
इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 4800mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

