होमग्रोन टेक ब्रैंड Urban की ओर से भारतीय मार्केट में एकसाथ तीन अलग-अलग वियरेबल्स लॉन्च कर दिए गए हैं और इन्हें मौजूदा Vibe सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। नए डिवाइसेज की लिस्ट में Vibe Clip, Vibe Loop और Vibe 2 शामिल हैं। तीनों ही नए डिवाइसेज में पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ वाटरप्रूफिंग का फायदा मिलता है और इनके नमी से डैमेज होने का डर नहीं है। आइए इन नए डिवाइसेज के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Urban Vibe Clip
पोर्टेबल ब्लूटूथ ऑडियो वियरेबल में 3W आउटपुट मिल जाता है और एक बार फुल चार्ज करने पर इससे 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। यह ऑडियो वियेरबल क्लिप डिजाइन के साथ आता है और IPX4 वाटरप्रूफिंग का फायदा इसमें दिया गया है। इसकी कीमत केवल 1,499 रुपये रखी गई है।
धूम मचाएंगे Samsung के नए इयरबड्स, एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक
Urban Vibe Loop
नए वायरलेस नेकबैंड की कीमत कंपनी ने 1,999 रुपये रखी गई है और इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ फुल चार्ज होने पर मिलती है। मैग्नेटिक इयरपीस वाले वियरेबल में IPX5 वाटरप्रूफिंग का फायदा मिलता है।
Urban Vibe 2
वायरलेस इन-ईयर ईयरबड्स वाइब 2 में पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए 12mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर इनसे 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इनमें टच कंट्रोल्स मिल जाते हैं और ये IPX5 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। इनकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है।
कूलिंग नहीं कर रहा है AC तो फौरन करें ये बदलाव, बिजली का बिल भी कम हो जाएगा
बता दें, तीनों नए डिवाइस अर्बन की वेबसाइट और प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। वाइब 2 और वाइब लूप में टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिससे आप आसानी से म्यूजिक और कॉल को नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा वाइब क्लिप में एक क्लिप डिजाइन है, जिससे आप इसे अपने कपड़े या बैग से आसानी से जोड़ सकते हैं।

