बिग बॉस ओटीटी 3 का मंगलवार को प्रीमियर था जिसमें शो के होस्ट अनिल कपूर आए। इस दौरान अनिल ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। शो को होस्ट कर रहे अनिल ने इस दौरान काफी मस्ती की। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कहा कि वह खुद इस शो में कंटेस्टेंट बनकर जाना चाहते हैं कुछ लोगों के साथ और यह भी बताया कि वह फिर किसे शो का होस्ट देखना चाहते हैं।
इनके साथ जाना चाहते कंटेस्टेंट बनकर
दरअसल, अनिल ने कहा कि वह सलमान खान, कपिल शर्मा और करण जौहर के साथ शो में बंद होना चाहते थे। इसके बाद अनिल कहते हैं कि और मैं चाहता हूं कि उस सीजन को फिर अमिताभ बच्चन होस्ट करें। अगर ऐसा हुआ तो बहुत मजा आएगा।
सलमान को रिप्लेस करने पर बोले
अनिल से जब सलमान खान को रिप्लेस करने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा गलत सवाल है। सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और अनिल कपूर को भी। सलमान मेरे शो को होस्ट करने से काफी खुश हैं।
वड़ा पाव गर्ल कन्फर्म कंटेस्टेंट
इसी दौरान शो का पहला प्रोमो आया जहां वड़ा पाव गर्ल से महशूर चंद्रिका दीक्षित का प्रोमो दिखाया गया जिसमें वह वड़ा पाव बनाती दिख रही हैं और कहती हैं कि लाइफ में हमेशा काम और परिवार को ऊपर रखा है और सवाल उठाने वालों को निशाने पर।


