3 दिन पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में यंग एक्टर्स पर निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल के एक्टर्स को एक्टिंग से ज्यादा अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स की ज्यादा चिंता होती है। बता दें, काम्या इन दिनों अपने नए शो ‘इश्क जबरिया’ को लेकर चर्चा में हैं।

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने कहा, ‘आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। दुर्भाग्यवश, ज्यादातर मेकर्स यह देखकर ही कास्टिंग करते हैं कि एक्टर के सोशल मीडिया फॉलोवर कितने हैं? इंडस्ट्री में एक एक्टर कितना अच्छा है, वह कितना बेहतरीन काम करता है, मेकर्स के लिए ये बातें मायने नहीं रखती हैं। यह तो गलत बात है। सच्चाई यह है कि ये नए एक्टर्स जिनके मिलियन फॉलोअर्स होते हैं, वे 10 लाइन का डायलॉग तक बोल नहीं पाते हैं। मुझे यह बहुत फनी लगता है।’
इनका ध्यान सिर्फ ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाने पर होता है
उन्होंने आगे कहा, ‘कई यंग एक्टर्स का फोकस अच्छी एक्टिंग नहीं, बल्कि सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर होते हैं। इनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाना और उन्हें पोस्ट करने पर होता है।’

सेट पर ऐसा माहौल देखती हूं तो हंसी आती है
एक उदाहरण देते हुए, एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे पिछले शो में मेरी एक को-एक्टर थीं, जिन्हें एक शादी अटेंड करनी थी। मैंने नोटिस किया कि उनका फोकस कहीं भी शादी को एन्जॉय करने पर नहीं था। बल्कि, उसे 6 रील्स बनाने का स्ट्रेस था। यह देखकर मैं हैरान थी। आज की यंग जनरेशन मोमेंट को एन्जॉय नहीं करती है। जब सेट पर ऐसा माहौल देखती हूं तो हंसी आती है। वहीं, ऐसे लोगों पर दया भी आती है।’
‘इश्क जबरिया’ में मोहिनी की भूमिका निभाते आएंगी नजर
‘इश्क जबरिया’ में काम्या मोहिनी की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले वह ‘रेत’, ‘अस्तित्व- एक प्रेम कहानी’, ‘पिया का घर’, ‘मर्यादा- लेकिन कब तक’, ‘शक्ति’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

