आईटी कंपनी LTIMindtree के शेयर आज 45 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड में ट्रेड कर रहे हैं। आज स्टॉक पर दबाव नजर आ रहा है। सुबह के कारोबार में ही एलटीआई माइंडट्री के शेयर 2 फीसद से अधिक टूटकर 4978 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। एलटीआई माइंडट्री का 52 हफ्ते का हाई 6442 रुपये और लो 4513.55 रुपये है।
पिछले सत्र में इस सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग फर्म का स्टॉक 5089.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह आईटी स्टॉक 5088.95 रुपये पर सपाट खुला। फर्म का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये है।
अगर आज की गिरावट ऐड कर लें तो पिछले एक साल में स्टॉक ने 1.29 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2024 में यह 20 फीसद से अधिक नुकसान करा चुका है। छह महीने पहले भी इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले पछता रहे हैं। इस अवधि में यह 18 फीसद से अधिक टूटा है। हालांकि, एक महीने पहले निवेश करने वाले करीब 5.50 पर्सेंट के फायदे में हैं। इसके शेयरों का बीटा 0.4 है, जो एक साल में बहुत कम अस्थिरता दर्शाता है।
टेक्निकली इस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 66.7 पर है। इसका मतलब यह है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन से ऊपर, लेकिन 100-दिन, 150 दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एलएंडटी माइंडट्री ने 1,100 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) 1% कम है। इस अवधि में ऑपरेशन से राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के 8,691 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 8,893 करोड़ रुपये हो गया।
एलएंडटी माइंडट्री के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष में 45 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की थी। चौथी तिमाही के लिए वार्षिक आधर पर EBIT 8% गिरकर 1,309 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि मार्जिन घटकर 14.7% रह गया। हालांकि, मैन्यूफैक्चरिंग और कंज्यूमर बिजनेस में क्रमशः 18.6% और 15% की वृद्धि हुई।
क्या करती है कंपनी
यह एक वैश्विक टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी है। यह विभिन्न उद्योगों में ग्राहकों को सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं की एक चेन प्रदान करती है, जैसे कि एजाइल, एनॉलिटिक्स और इंफार्मेशन मैनेजमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मेंटिनेंस एंड आउटसोर्सिंग, एंटरप्राइज सॉल्यूशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस, टेस्टिंग आदि में काम करती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

