Sakuma Exports share: स्मॉलकैप कंपनी सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई है। सप्ताह के तीसरे दिन इस पेनी शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी और भाव 38.42 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी होता है। शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से बोर्ड मीटिंग की तारीख के ऐलान के बाद आई है।
1 जुलाई को बैठक
सकुमा एक्सपोर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वह बोनस शेयरों के मुद्दे पर विचार करने के लिए 1 जुलाई को बोर्ड बैठक करेगी। एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने वाली कंपनी का यह पहला उदाहरण होगा। बोनस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।
क्या कहा कंपनी ने
सकुमा एक्सपोर्ट्स ने कहा- कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को दोपहर 12:00 बजे कंपनी के रजिस्टर्ड कार्यालय में होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के अलावा बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। कंपनियां अपने प्रति शेयर आय (ईपीएस) और चुकता पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें मुफ्त शेयर के रूप में भी जाना जाता है। केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे जो पूर्व-तिथि से पहले स्टॉक खरीदेंगे। यदि कोई निवेशक पूर्व तिथि पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा।
शेयर का रिटर्न
2024 में अब तक सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयर ने 100% रिटर्न दिया है और पिछले 12 महीनों में लगभग 170% का रिटर्न दे चुका है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 61.88 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 38.12 फीसदी शेयर हैं।

