लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के बीच से मुड़ने वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। OnePlus Open को भारतीय मार्केट में चुनिंदा ऑफर्स के चलते 5000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन का फायदा मिल जाता है और फोल्डेबल फोन के नए ट्रेंड को फॉलो करना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है। फोन के साथ 27,999 रुपये की OnePlus Watch 2 भी एकदम Free मिल रही है।
मिल रहा है इन ऑफर्स का फायदा
भारतीय मार्केट में OnePlus Open के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट को कंपनी वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 139,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन पर कुछ अन्य ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट: ICICI Netbanking, HDFC Credit Card EMI, HDFC Debit Card EMI, OneCard EMIs और Credit Card से भुगतान करने पर।
5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट: BOBCARD EMIs और Credit Card से पेमेंट करने पर।
12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI: चुनिंदा बैंकों की मदद से।
कन्फर्म! OnePlus Nord CE 4 Lite 5G से उठा पर्दा, सस्ते में सबसे धाकड़ 5G फोन
कंपनी वेबसाइट पर ये खास ऑफर्स
30 जून से पहले ऑर्डर करें और मुफ्त में OnePlus Watch 2 (कीमत करीब 27,999 रुपये) पाएं। इसके अलावा OnePlus Student Program के साथ 5000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। JioPlus 699 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ 15000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। यही नहीं, Red Cable Club में शामिल होने पर 9,999 रुपये के कूपन, 6 महीने का 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज और 3 महीने तक का YouTube Premium भी Free दिया जा रहा है।
₹20 हजार से कम में OnePlus Nord 3 5G खरीदने का मौका, मिला लेटेस्ट अपडेट
ऐसे हैं OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Open में 7.6 इंच का फोल्डेबल और 6.7 इंच का कवर, दो AMOLED डिस्प्ले हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करते हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 48MP का क्वाड-रियर कैमरा सिस्टम और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। OnePlus Open में 4805mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

