मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज मुंबई में फिल्म कल्कि 2989 AD का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण पहुंच चुके हैं। प्रभास के एंट्री करते ही मीडिया वालों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। ब्लैक ड्रेस पहने प्रभास ने मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया। 81 साल के अमिताभ बच्चन ने भी इवेंट में ग्रैंड एंट्री ली। यह ग्रैंड इवेंट मुंबई के जुहू स्थित नोवोटेल होटल में हो रहा है। इवेंट की शुरुआत में फिल्म से जुड़े अलग-अलग प्रमोशनल वीडियोज दिखाए जा रहे हैं।
फोटोज पर नजर डालिए..
अमिताभ बच्चन इवेंट अटेंड करने पहुंचे। कल्कि 2989 AD में उनके किरदार का नाम अश्वत्थामा है।

फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ने भी डैशिंग अंदाज में एंट्री ली। भैरवा बने प्रभास इस फिल्म की सबसे अहम कड़ी हैं।

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी खास अंदाज में इवेंट अटेंड करने पहुंचीं।

तमिल सुपरस्टार कमल हासन भी फिल्म का हिस्सा हैं। वो भी इवेंट में शामिल होने पहुंचे।

27 जून को रिलीज होगी फिल्म
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2989 AD, 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे, जबकि प्रभास फिल्म में भैरवा का रोल प्ले कर रहे हैं।

इस फिल्म को 600 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है।
फिल्म को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे माइथोलॉजी से जोड़कर बनाया गया है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा।

