लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX में एक नया Lucky Draw इवेंट शामिल किया गया है और अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको इसमें 500 बंडल तक जीतने का मौका मिल रहा है। गेम को मजेदार बनाए रखने के लिए डिवेलपर्स की ओर से लगातार नए अपडेट्स दिए जाते हैं, जो खास रिवॉर्ड्स ऑफर करते हैं और यह इवेंट में उनमें से एक है। आइए आपको नए लकी ड्रॉ इवेंट के बारे में बताते हैं।
Free Fire MAX में लकी ड्रा इवेंट लाइव हो चुका है और इसमें हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को डेली एकसाथ 500 बंडल्स तक फ्री में जीतने का मौका मिल रहा है। गेम डिवेलपर की ओर से डेली इस इवेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा और बताया जाएगा कि कौन विनर बना है। दूसरे इवेंट्स की तरह ही इसमें भी रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा।
Free Fire MAX गेम में आया Silence Ring इवेंट, ऐसे ढेरों रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे आप
खर्च करने होंगे इतने डायमंड्स
लकी ड्रा इवेंट में 1 स्पिन के लिए प्लेयर्स को 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस स्पिन के बाद एक टिकट मिलेगा और रोज 24 घंटे के अंदर इस स्पिन का रिजल्ट पता चलेगा। टिकट के जरिए पता चलेगा कि आप लकी विजेताओं में शामिल हैं या फिर नहीं। गेम में रिजल्ट के लिए एक आइकन अलग से दिखाया जा रहा है और इसपर टैप करके रिजल्ट देखा जा सकेगा।
BGMI vs Free Fire: कौन सा गेम आपके लिए है बेहतर? आइए जानें
फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
– Free Fire MAX गेम के Lucky Draw इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
– इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में नए Lucky Draw इवेंट का बैनर दिखाई देगा।
– बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको इवेंट का होम पेज दिखेगा।
– आप 9 डायमंड्स खर्च करने के बाद एक टिकट खरीद सकेंगे।
– आपके टिकट को रिवॉर्ड मिलेगा या नहीं यह जानकारी रोज कंपनी की ओर से रिलीज की जाएगी।
– रिजल्ट देखने के लिए रिजल्ट सेक्शन पर टैप करना होगा। यहां टिकट नंबर और विनर्स की लिस्ट दिखेगी।

