ऐप पर पढ़ें
गर्मी को देखते हुए झारखंड स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्कूलों के संचालन के समय में फिर से बदलाव कर दिया है। सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और सभी निजी स्कूलों में केजी से 12वीं तक की क्लास सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
विभागीय प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह के अनुमोदन के बाद यह निर्देश जारी किया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। निजी स्कूलों का संचालन संबंधित स्कूल के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम व प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। दो दिन पूर्व ही सभी स्कूल खुले हैं।
बता दें कि इसके पहले भी गर्मी को देखते हुए विभाग ने समय में बदलाव किया था। इसके अलावा 12वीं तक कक्षाओं को 15 जून तक बंद भी किया गया था। राज्य के कई जिलों से शिक्षकों और बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने उक्त कदम उठाए थे। बच्चों और शिक्षकों को उल्टी, दस्त, चक्कर आने, बेहोशी समेत बुखार समेत अन्य लक्ष्ण दिखने लगे थे। राज्यभर से इस तरह से मामले आने के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह के अनुमोदन पर केजी से 12वीं तक की क्लास का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया था।
