Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के एक शेयर को लेकर ब्रोकरेज अलर्ट है और इसे बेचने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, टाटा के इस शेयर में गिरावट आ सकती है। यह शेयर टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का है। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर ‘सेल’ रेटिंग दी है। दो दशकों में टीसीएस के बाद टाटा ग्रुप के पहले आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज पर कवरेज करने वाले आठ एनालिस्ट में से छह ने स्टॉक पर “सेल” रेटिंग दी है। यानी “बेचने” की सिफारिश की है। इसी के साथ अब इस लिस्ट मेंगोल्डमैन सैक्स भी शामिल हो गया है और उसने टाटा के इस शेयर पर ₹900 के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को 2% तक गिरकर 1,012 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 5% और छह महीने में 15% तक गिरा है। बता दें कि स्टॉक ₹1,400 के हाई से लगभग 30% नीचे है। यह स्टॉक ₹500 के अपने आईपीओ प्राइस से काफी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। हालांकि, इसके बाद से इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। अपने सात महीने के कारोबारी इतिहास में स्टॉक में छह महीनों में गिरावट आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,400 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 982.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 41,033.37 करोड़ रुपये है।
₹60 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, 3.7 करोड़ शेयरों का हुआ लेनदेन, शेयर खरीदने की लूट
5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹1600 के पार भाव
कंपनी का कारोबार
बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इंडियन मल्टीनेशनल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है। यह इंजीनियरिंग और डिजाइन, प्रोडक्ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस पैरेंट इक्विपमेंट निर्माताओं के साथ-साथ औद्योगिक मशीनरी कंपनियों में सेवाएं प्रदान करती है।
टाटा टेक्नोलॉजी चार प्रमुख उद्योगों में काम करती है- ऑटोमोटिव उद्योग, औद्योगिक भारी मशीनरी, एयरोस्पेस उद्योग और शिक्षा उद्योग।

