एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल 23 जून के दिन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सोनाक्षी और जहीर की शादी से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाक्षी और जहीर एक-दूसरे के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी वीडियो में बता रही हैं कि जहीर सिर्फ कैमरे के सामने उनकी तारीफ करते हैं। पढ़िए जहीर के बारे में सोनाक्षी ने क्या कहा।
जहीर के साथ दिया था इंटरव्यू
साल 2022 में सोनाक्षी और जहीर का म्यूजिक वीडियो ‘ब्लॉकबस्टर’ रिलीज हुआ था। ‘ब्लॉकबस्टर’ म्यूजिक वीडियो में एमी विर्क और असीस कौर ने अपनी आवाज दी थी। वहीं सोनाक्षी, जहीर के साथ डांस करते नजर आई थीं। इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने के बाद सोनाक्षी और जहीर की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई थी। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उन दोनों से एक-दूसरे के बारे में कई सारे सवाल जवाब किए गए थे।
जहीर के सामने सोनाक्षी ने कही थी ये बात
इंटरव्यू के दौरान जहीर लगातार सोनाक्षी की तारीफ कर रहे थे। ऐसे में सिद्धार्थ कनन ने सोनाक्षी से पूछा, ‘क्या ये कभी आपकी आलोचना करते हैं या हमेशा इसी तरह आपकी तारीफ करते रहते हैं?’ इसका जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा था, ‘नहीं! ये सिर्फ कैमरे के सामने तारीफ करता है।’ इसके बाद सोनाक्षी हंसने लगीं। उन्होंने आगे कहा, ‘ऑफ कैमरा तो ये हर बात सीधे मुंह पर कह देता है।’ वहीं जहीर ने बताया कि अगर सोनाक्षी को उनकी कोई बात या उनका काम पसंद नहीं आता है तो वह बहुत अच्छे से बनाकर कहती हैं।


