05

यह काफी इको फ्रेंडली है. इसमें किसी भी प्रकार की ऐसी गैस इस्तेमाल नहीं हो रही है, जो प्रकृति के लिए खतरा हो. क्योंकि, लगभग सभी एयर कंडीशनर में जहरीली गैस भरी हुई होती है. डिवाइस बाहर के तापमान से 10 -12 डिग्री के अंतर पर यह ठंडा करता है. इसकी कास्टिंग 5,600 रुपये आई है. अब इस पर बस थोड़ा सा काम करना बाकी है, फिर यह मार्केट में आने के लिए तैयार हो जाएगा.

