Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

आउट सोर्स स्टाफ, ठेके पर सेंटर! NTA ऐसे कराता है 1 करोड़ बच्चों के लिए एग्जाम

हाइलाइट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी है. एनटीए की 15 परीक्षाओं के लिए साल 2023 में 1 करोड़ 23 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. एनटीए की स्थापना साल 2017 में की गई थी. यह फेलोशिप और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती है.

NTA Exams : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बीच यूजीसी नेट परीक्षा भी पेपर लीक आशंका के चलते रद्द करनी पड़ी. एक के बाद एक दो बड़ी परीक्षाओं पर विवाद के चलते इनकी आयोजक संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करीब 15 प्रवेश और फेलोशिप परीक्षाएं आयोजित करती है. जिसमें एक करोड़ से अधिक बच्चे शामिल होते हैं. जो एनटीए को परीक्षाएं लेने वाली दुनिया की सबसे बड़ी एजेंसी में से एक बनाते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की स्थापना साल 2017 में की गई थी. जिसका काम देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन/फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराना है. एजेंसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक स्पेशलिस्ट और स्वायत्त संस्था है. जिसकी स्थापना भारतीय संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत की गई है.

NTA? कौन-कौन सी परीक्षाएं करता है आयोजित?

  1. सीयूईटी यूजी
  2. सीयूईटी पीजी
  3. यूजीसी-नेट
  4. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)
  5. कॉमन मैनेजमेंट टेस्ट (CMAT)
  6. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (JNUET
  7. ICAR ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम
  8. होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
  9. ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट
  10. IIFT एंट्रेंस एग्जामिनेशन
  11. इग्नू पीएचडी एवं OPENMAT (MBA) एंट्रेंस एग्जाम
  12. ज्वाइंट सीएसआईआर-नेशनल एलबिजिबिलटी टेस्ट
  13. दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
  14. एनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग
  15. स्टडी वेब ऑफ एक्टिव लर्निंग बाई यंग एंड एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) एग्जाम

1 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा

एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में के लिए हर साल एक करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करते हैं. साल 2023 में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए एक करोड़ 23 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह आंकड़ा एनटीए को चीन के Gaokao के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा आयोजक एजेंसी बनाता है. Gaokao परीक्षा के लिए साल 2023 में एक करोड़ 29 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे.

इस साल एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट यूजी के लिए 23 लाख से अधिक आवेदन हुए थे. जबकि सीयूईटी यूजी के लिए 13.4 लाख और सीयूईटी पीजी के लिए 99,717 आवेदन हुए थे. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के लिए , 14.7 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली एक और बड़ी परीक्षा यूजीसी के लिए इस साल 11 लाख से अधिक आवेदन हुए थे.

NTA आने के बाद क्या हुआ बदलाव?

एनटीए के आने से पहले मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई और AICTE जैसी संस्थाओं के जरिए होता था. एनटीए के जिम्मा संभालने के बाद इन संस्थाओं से परीक्षा आयोजित करने का बोझ कम हो गया. एनटीए का गठन भले ही साल 2017 में हुआ. लेकिन इस एजेंसी की जड़ें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 से संबंधित प्रोग्राम ऑफ़ एक्शन 1992 में खोजी जा सकती हैं. जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी के गठन की सलाह दी गई थी.

एनटीए के पास यह भी है जिम्मा

एनटीए के जिम्मे सिर्फ प्रवेश/फेलोशिप परीक्षाओं का आयोजन करना ही नहीं है. यह एजेंसी एजुकेशनल, प्रोफेशनल और टेस्टिंग सिस्टम पर रिसर्च भी करती है. जिससे नॉलेज सिस्टम में आने वाले गैप का पता लगाकर उसे खत्म किया जा सके. यह एजेंसी परीक्षाओं के प्रश्न तैयार करने के लिए विशेषज्ञों और संस्थाओं की पहचान करती है.

NTA कैसे करता है काम?

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का प्रशासन एक गवर्निंग बॉडी के जरिए संचालित होता है. जिसमें एक चेयरपर्सन, एक मेंबर सेक्रेटरी (महानिदेशक) और आठ सदस्य होते हैं. एनटीए चेयरपर्सन की नियुक्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से की जाती है. जो आमतौर पर मशहूर शिक्षाविद होते हैं. वर्तमान में एनटीए के चेयरपर्सन UPSC के पूर्व चेयरमैन रिटायर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी हैं. इसके महानिदेशक IAS सुबोध कुमार सिंह हैं. इनकी नियुक्ति भी केंद्र सरकार करती है. बोर्ड ऑफ गवर्नर में टेस्ट आयोजित कराने वाले संस्थानों के सदस्य शामिल होते हैं.

एनटीए कैसे तैयार करता है पेपर?

एनटीए की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट टेस्ट आइटम तैयार करते हैं. इसके बाद सवालों के बैंक तैयार किए जाते हैं. फिर टेस्ट डेवलपमेट कमेटी इसकी जांच करती है. इसके बाद पेपर लिखते जाते हैं. इसके बाद फिर से पेपर की जांच की जाती है. इतने स्टेप के बाद फाइनल पेपर तैयार होता है.

एनटीए कैसे आयोजित करता है परीक्षा?

एनटीए मुख्यतौर पर पेपर बनाता है. इसके अलावा परीक्षा का आयोजन आउटसोर्स के जरिए करता है. परीक्षा के आयोजन से संबंधित कार्यों के लिए एजेंसी अलग-अलग टेंडर जारी करती है. परीक्षा केंद्र का पूरा काम ये कंपनियां ही देखती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा आयोजित करने वाला पूरा स्टाफ भी आउटसोर्स किया जाता है.

एनटीए कौन-कौन से टेंडर जारी करता है?

एनटीए एग्जाम सेंटर और उसकी व्यवस्थाओं के लिए टेंडर निकालता है. इसके जरिए ही कंप्यूटर, सीसीटीवी जैसी व्यवस्थाएं की जाती हैं. इसके अलावा स्टाफ की हायरिंग भी टेंडर के माध्यम से होती है. एनटीए ने आउटसोर्स स्टाफ में टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप, ऑफिस असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, कंसल्टेंट, कंसल्ट एडवाइजर, डेटा एनालिस्ट आदि के लिए टेंडर निकाला था. हालांकि एनटीए ने इन स्टाफ के लिए एजुकेशन डिटेल मांगी थी. इसमें से कई लोगों को लाखों की सैलरी मिलती है. एनटीए ने क्यूआर कोड सॉल्यूशन के लिए भी टेंडर जारी किया था. इसके लिए कई कंपनियां हायर की गई थी.

ये भी पढ़ें 

UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट के पेपर लीक को लेकर अब तक हुए ये खुलासे, जानें अब दोबारा कब होगी परीक्षा
NEET UG 2024 : एनटीए ने 25 दिन बाद दोबारा क्यों खोली थी NEET UG अप्लीकेशन विंडो?

Tags: CUET 2024, Education news, Entrance exams, Neet exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.