- Hindi News
- Business
- SEBI IPOs Launch Approval 2024 Update; Ola Electric | Emcure Pharmaceuticals
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक को इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।
इसके साथ ही एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स को भी SEBI ने IPO लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया था। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स मेडिकल फील्ड से जुड़े प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है।
IPO के जरिए 5,500 करोड़ जुटाएगी ओला
DRHP के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 9.52 मिलियन शेयर बेचने और नए शेयर इश्यू करके 5,500 करोड़ रुपए जुटाने का प्रस्ताव दिया था। अकेले कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचने वाले हैं।
वहीं, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स ने 800 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर इश्यू करेगी और 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों को कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए बेचेंगे।
DRHP क्या होता है?
DRHP वो डॉक्यूमेंट होते हैं जिसमें IPO की योजना बनाने वाली कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी रहती है। इसे सेबी के पास दाखिल किया जाता है। इसमें कंपनी के फाइनेंस, इसके प्रमोटर, कंपनी में इन्वेस्ट करने के जोखिम, फंड जुटाने के कारण, फंड का उपयोग कैसे किया जाएगा, अन्य बातों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं।
IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

