नई दिल्ली. दिल्ली समेत आसपास के शहरों में इस वक्त जून के महीने में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग लगातार एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और एसी पर लोड बढ़ने की वजह से कई जगह अप्रिय घटनाएं भी हो रही हैं. इस बीच काफी लोगों को ये शिकायत भी हो रही है कि एसी चलने के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिल रही है. जबकि, वे AC का नया खरीदा हुआ मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि नए की तुलना में पुराने एसी ज्यादा बेहतर कूलिंग करते हैं. आइए जानते हैं इसकी वजह.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए की तुलना में पुराने एसी ज्यादा बेहतर तरीके से कूलिंग करते हैं. क्योंकि, इनमें भारी कंप्रेसर होते थे और वो एनर्जी एफिशिएंसी की जगह कूलिंग पर ज्यादा फोकस करते थे. ऐसे में बेहतर कूलिंग भी करते थे. वहीं, नए जमाने के लिए एसी मॉडल एनर्जी एफिशिएंट ज्यादा होते हैं. यानी इनका फोकस बिजली बचाने में ज्यादा रहता है. ऐसे में बाहर का तापमान ज्यादा बढ़ने पर ये बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाते हैं.
एक्सपर्ट्स ये भी बताते हैं कि सामान्य एसी में हीट एक्सचेंजर बहुत अच्छी क्वालिटी के नहीं होते हैं. इसकी वजह से ये हॉट एयर को पूरी ताकत के साथ बाहर फेंक नहीं पाते हैं. ये एसी 38 से 40 डिग्री के ऊपर तापमान पर जाते ही कम कूलिंग करने लगते हैं.
आपको बता दें कि अगर आप काफी गर्म जगहों पर रहते हैं हेवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें एक्सप्लोजन-प्रूफ एयर कंडीशनर भी कहा जाता है. ये कन्वेशनल एयर कंडीशनर की तुलना में ज्यादा ड्यूरेबल और इफेक्टिव होते हैं. ये एक्सट्रीम टेम्परेचर को भी झेल सकते हैं. साथ ही बड़े स्पेस में भी बेहतर तरीके से काम करते हैं. इनका इस्तेमाल आमतौर पर कमर्शियल स्पेस पर ज्यादा किया जाता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:15 IST

