रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर पहुंचे हैं और यहां पहुंचने पर तानाशाह किमजोंग उन द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट भी दिए हैं. इसी बीत ये चर्चा छिड़ी की आखिर कितने अमीर हैं किम जोंग उन? देखें वीडियो.
Source link
लग्जीरियस घर और सैंकड़ों कारें, कितनी है किम जोंग उन की नेटवर्थ?


