ऐप पर पढ़ें
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET के कथित पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स मामले के बीच आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इन मामलों की जांच के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। शिक्षा मंत्री की प्रैस कांफ्रेंस के बाद साफ हो गया है कि नीट यूजी परीक्षा अभी रद्द नहीं हो रही है। इस मामले में जांच के लिए सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा के संबंध में हमें बिहार सरकार की ओर से लगातार संपर्क में हैं, सरकार ने कहा कि पटना पुलिस से जानकारी मिली है, और इस मामले में पटना पुलिस का काम सराहनीय है। हाई लेवल कमेटी एनटीए को और बेहतर करने के लिए सिफारिश देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी, जीरो एरर परीक्षा कराना ही सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे एनटीए या एनटीए में कोई भी छात्रों का भविष्य सबसे ऊपर है।
UGC NET परीक्षा मामले पर क्या बोले शिक्षा मंत्री
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द के मामले में साइबर क्राइम ट्रैक करने वाली एजेंसी ने जानकारी दी कि डार्क नेट में सवाल आ गया है और इसका मैच NTA के ओरिजिनल सवाल से हो गया। ये एक से थे। इसलिए हमने तत्काल निर्णय लिया कि इसकी फौरन जांच हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के फॉरवर्ड की जांच करने के लिए हाई लेवल जांच जरूरी है। ऐसे में हमने माना कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है।
