वालमार्ट से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश की जा रही है और संकेत मिले हैं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक इसकी नई सेवा Flipkart Minutes नाम से लॉन्च की जाएगी। इस बारे में Business Today ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है और बताया है कि बीते कुछ साल में तीसरी बार Flipkart अब नए नाम के साथ क्विक कॉमर्स सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है।
Flipkart का यह क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में तीसरा प्रयास है। साल 2021 में कंपनी ने Flipkart Quick लॉन्च किया था, जो 90 मिनट में डिलीवरी का वादा कर रहा था, लेकिन यह कोशिश सफल नहीं रही। इसके बाद साल 2022 में, Flipkart ने Zepto के साथ डील करने की कोशिश की थी लेकिन यह फाइनल नहीं हो सकी थी।
मौका-मौका! OnePlus फोन पर ₹5000 की छूट, साथ में ₹27,999 की स्मार्टवॉच FREE
अगले महीने हो सकता है बड़ा लॉन्च
Business Today के मुताबिक, मामले से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि Flipkart Minutes के साथ कंपनी 15 मिनट में डिलिवरी का वादा करेगी और इसे 15 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। कहा गया है कि Flipkart Minutes ग्राहकों को 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की एक लंबी लिस्ट ऑफर करेगा, जिसमें ताजी सब्जी से लेकर डेयरी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और स्वास्थ्य सेल लेकर पर्सनल नीड्स वगैरह से जुड़े प्रोडक्ट शामिल होंगे।
साल की शुरुआत से ही कयास लगाए जा रहे थे कि Flipkart क्विक-कॉमर्स स्पेस में जगह बनाना चाहता है और इस दिशा में कदम बढ़ा सकता है। खासकर कोविड महामारी के बाद भारत में क्विक कॉमर्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है और साल 2029 तक इसके बढ़कर 9.95 बिलियन डॉलर (करीब 83,201 करोड़ रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है।
केवल 61 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा, क्या आपको पता है यह सीक्रेट प्लान?
इन सेवाओं के साथ होगी सीधी टक्कर
क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में Flipkart Minutes की सीधी टक्कर Zomato से जुड़ी सेवा Blinkit, Zepto और Swiggy से जुड़े Instamart के साथ होगी। सामने आया है कि फ्लिपकार्ट ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक नया ग्रोसरी स्टोर लॉन्च किया है, जो रोज 6500 से ज्यादा ऑर्डर्स पूरे कर सकता है। संभव है कि नए सेवा के साथ कंपनी ऐसे और भी स्टोर्स शुरू करे।

