कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने भारत में अपनी ‘Back to school’ सेल की घोषणा कर दी है और इस दौरान स्टूडेंट्स, एजुकेटर्स और पैरेंट्स को खास डिस्काउंट्स का फायदा दिया जाएगा। सितंबर, 2024 तक चलने जा रही यह सेल लाइव हो चुकी है और इस दौरान खासकर Mac और iPad मॉडल्स खरीदने वालों को बड़ा फायदा मिलेगा।
ऐपल ने सभी डिवाइसेज की अलग-अलग कीमत और उनपर मिल रहे डिस्काउंट्स की लिस्ट बेशक नहीं शेयर की है लेकिन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चुनिंदा डीटेल्स शेयर किए गए हैं। इस सेल का फायदा एजुकेशनल बैकग्राउंड्स से जुड़े लोगों को दिया जाएगा और वे ऐपल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि वे डिस्काउंट के लिए एलिजिबल हैं या नहीं।
iPhone का पासकोड भूल गए तो ना हों परेशान, इन पांच तरीकों से हो जाएगा अनलॉक
20 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट
ऐपल वेबसाइट के टर्म्स एंड कंडिशंस पेज पर बताया गया है कि यहां से Mac खरीदने वाले ग्राहकों को चुनिंदा AirPods मॉडल चुनने का विकल्प मिलेगा और वे 19,900 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर का फायदा ले पाएंगे। यह डिस्काउंट चेकआउट पेज पर देखने को मिलेगा। ये बेनिफिट्स चुनिंदा iMac, MacBook Air और MacBook Pro के साथ मिल सकते हैं।
Mac Mini ग्राहकों को इसके साथ AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 खरीदने का मौका मिलेगा, हालांकि इसपर मिलने वाले डिस्काउंट की वैल्यू कम होगी। साइट पर बताया गया है कि ये एयरपॉड मॉडल्स खरीदने की स्थिति में Mac Mini के साथ ग्राहकों को 12,900 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
iPad मॉडल्स के साथ Apple Pencil भी
आईपैड मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट्स का जिक्र करें तो M4 चिप वाले 11 इंच और 13 इंच के iPad Pro खरीदने वाले ग्राहकों को Apple Pencil Pro या फिर Apple USB-C Pencil में से चुनने का विकल्प मिलेगा। इस पैकेज के साथ ग्राहकों को 11,900 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा M2 चिप वाले 11 इंच या 13 इंच iPad Air खरीदने पर यही पेंसिल मॉडल्स 7,200 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदे जा सकेंगे।
मौका-मौका! OnePlus फोन पर ₹5000 की छूट, साथ में ₹27,999 की स्मार्टवॉच FREE
इन ग्राहकों को ही मिलेगा डिस्काउंट का फायदा
ऐपल के नए डिस्काउंट्स का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो किसी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में इनरोल्ड हैं, वहां टीचर या फिर स्टाफ मेंबर हैं या फिर पैरेंट्स हैं और स्टूडेंट्स के लिए ऐपल प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं। आसान भाषा में समझें तो अगर ऐपल डिवाइसेज का इस्तेमाल एजुकेशन या पढ़ाई के लिए होना है तो इसपर डिस्काउंट मिलेगा।
ऑफर्स का फायदा ऐपल के ऑनलाइन स्टोर या फिर रीटेल स्टोर्स पर उठाया जा सकता है और स्टूडेंट ID या फिर एक्सेप्टेंस लेटर के साथ ग्राहक अपनी एलिजिबिलिटी ऑफर कर सकते हैं। यानी कि मौजूद डॉक्यूमेंट के साथ बताना होगा कि आप स्टूडेंट, स्टाफ मेंबर या फिर किसी स्टूडेंट के पैरेंट्स हैं।

