ढेरों ऐसे प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स अब टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स को ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री मिलता है। हालांकि, इस तरह के ज्यादातर प्लान महंगे होते हैं और उनके साथ एक या दो सेवाओं का ही सब्सक्रिप्शन मिलता है। हम एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो 200 रुपये के करीब कीमत पर एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाएं ऑफर करता है।
बेहद सस्ते में एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प ग्राहकों को रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के बजाय वोडाफोन-आइडिया (Vi) की ओर से ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 202 रुपये है और यह अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे एक महीने के लिए फेवरेट OTT कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है।
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता FREE OTT प्लान, डेली डाटा का मजा भी
Vi का 202 रुपये कीमत वाला रीचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 202 रुपये कीमत वाला रीचार्ज प्लान केवल एक डाटा-ओनली प्लान है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में सब्सक्राइबर्स को 5GB अतिरिक्त डाटा मिलता है और बाकी OTT बेनिफिट्स मिल जाते हैं। 1 महीने की वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह प्लान Vi Movies and TV का Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। हालांकि, इसमें अन्य कॉलिंग या डाटा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।
यूजर्स को जिन OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका इस प्लान के साथ मिल रहा है, उनकी लिस्ट में Disney + Hotstar, SonyLIV, Fancode, Discovery, Aaj Tak और Manoramax जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा 5G ऐड-ऑन डाटा भी इस प्लान के साथ ऑफर किया जा रहा है। सब्सक्राइबर्स को 13 OTT ऐप्स और 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने का मौका मिल जाता है।
Airtel का सिम है तो Netflix एकदम FREE, क्या आपको पता चला ये वाला जुगाड़?
ऐक्टिव प्लान के साथ कर सकते हैं रीचार्ज
खास बात यह है कि 202 रुपये वाला Vi प्लान डाटा ऐड-ऑन है और इसलिए किसी ऐक्टिव प्लान के साथ भी इससे रीचार्ज किया जा सकता है। साफ है कि आपको OTT का मजा चाहिए तो मौजूदा ऐक्टिव प्लान खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आप इस प्लान से रीचार्ज करने के बाद OTT का लुत्फ उठा सकेंगे।

