1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के गोल मार्केट में एक कपड़े की दुकान में गुरुवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जूनागढ़ के भाजपा सांसद बोले- 5 साल तक परेशान करने वालों को छोड़ूंगा नहीं

गुजरात के जूनागढ़ से भाजपा सांसद राजेश चूडास्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा – भगवान माधवराय को साक्षी रख कर कहता हूं कि 5 साल तक जिन लोगों ने मेरे लिए परेशानियां पैदा की, उन्हें मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रांची में आयोजित अभिवादन समारोह को संबोधित करते हुए चूडास्मा ने कहा कि भाजपा हिसाब करे या आने वाले समय में मैं इन्हें को आगे नहीं आने दूंगा।
गौरतलब है कि राजेश चूडास्मा जूनागढ़ लोकसभा सीट से 1.35 लाख वोट के अंतर से जीते हैं। माना जा रहा है उनका इशारा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि करने वालों को ओर था।

