Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
टेक्नोलॉजी

11 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता टैबलेट लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें Dolby Atmos साउंड के साथ 8GB रैम

लेनोवो में 11 इंच डिस्प्ले वाला नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नए टैब को Lenovo Tab K11 LTE नाम से उतारा गया है। लेनोवो का नया टैब 8GB रैम के साथ आता है और दमदार साउंड के लिए, इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर लगे हैं। टैब में स्टायलस का सपोर्ट भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें दोनों तरफ 8 मेगापिक्सेल कैमरे लगे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

कीमत और उपलब्धता

अमेरिका में इसकी कीमत 250 डॉलर (करीब 20,900 रुपये) है। पहले यह टैब केवल जापान में उपलब्ध था और अब कंपनी ने इसे अमेरिका में लॉन्च किया है। इस टैबलेट को सीधे लेनोवो यूएस की साइट या स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल वैश्विक बाजारों के लिए इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अन्य बाजारों में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।

चलिए एक नजर डालते हैं Lenovo Tab K11 LTE की खासियत पर:

lenovo tab k11 lte

11 इंच डिस्प्ले और स्टायलस सपोर्ट

लेनोवो टैब K11 LTE में किफायती कीमत पर कई जबर्दस्त फीचर्स मिलते हैं। इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सेल और ब्राइटनेस 400 निट्स है। यह लेनोवो टैब पेन प्लस को सपोर्ट करता है, जो 4,096 प्रेशर लेवल और टिल्ट डिटेक्शन के साथ नोट लेने, स्केचिंग और ड्राइंग करने की सुविधा देता है।

इस iPhone पर टूट पड़े ग्राहक, पहली बार मिल रहा ₹52499 में; पूरे ₹27401 की बचत

Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर

नया टैब मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें दो कॉर्टेक्स-ए75 और छह कॉर्टेक्स-ए55 कोर हैं। टैब में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जो डेली यूज के लिए पर्याप्त है। फोटोग्राफी के लिए, टैब में फ्रंट और रियर दोनों जगह 8-मेगापिक्सेल कैमरा है, जो कैजुअल फोटोग्राफी और वीडियो कॉल के लिए पर्याप्त है। डिवाइस में बेहतर ऑडियो के लिए Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर भी लगे हैं।

15W फास्ट चार्जिंग के साथ 7040mAh बैटरी

टैबलेट नेविगेशन के लिए जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो को सपोर्ट करता है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7040mAh की बैटरी है। हालांकि यूएसबी पोर्ट के जरिए डेटा ट्रांसफर USB 2.0 तक सीमित है।

हाल ही में लॉन्च किया Lenovo Tab Plus

बता दें कि, लेनोवो ने हाल ही में वैश्विक बाजार में Lenovo Tab Plus भी लॉन्च किया है। यह नया टैबलेट हाई रिफ्रेश रेट के साथ बड़े 2K डिस्प्ले और Tab K11 LTE के समान मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि, लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि टैब दमदार साउंड के लिए आठ JBL स्पीकर्स के साथ आता है। टैबलेट को ब्लूटूथ स्पीकर में भी बदला जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता कनेक्टेड डिवाइस, जैसे कि स्मार्टफोन से वायरलेस तरीके से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.