9:15 AM Share Market Live Updates 21 June: योग दिवस पर शेयर मार्केट की सेहत अच्छी नजर आ रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 21 जून को सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ 77729 पर खुला। जबकि, निफ्टी 50 ने 94 अंकों की बढ़त के साथ इस दिवस की शुरुआत 23661 के लेवल से करने में कामयाब रहा।
8:30 AM Share Market Live Updates 21 June:आज योग दिवस पर घरेलू शेयर मार्केट भी ‘अनुलोम-विलोम’ कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि आज सेंसेक्स-निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। शेयर मार्केट की शुरुआत आज सपाट होने के आसार हैं। क्योंकि, आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 23,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक अधिक था। इसके अलावा एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ।
बिल गेट्स ने खोला अपनी सेहत का राज, एआई को बताया वरदान
जापान का निक्केई 225 स्थिर रहा, जबकि टॉपिक्स में 0.52% की बढ़त दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.44% की गिरावट आई और कोसडैक में 0.5% की कमजोरी रही। हांगकांग हैंग सेंग सूचकांक वायदा में गिरावट का संकेत मिला।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिश्रित रूप से बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 299.90 अंक या 0.77% बढ़कर 39,134.76 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 13.86 अंक या 0.25% गिरकर 5,473.17 पर। नैस्डैक कंपोजिट 140.64 अंक या 0.79% गिरकर 17,721.59 पर बंद हुआ।
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर कायम रखी
ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आने के बावजूद मुख्य ब्याज दर गुरुवार को 16 साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखी। इससे सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बयान में कहा कि नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।
समिति के कुछ सदस्य ब्याज दर में कटौती के पक्ष में नहीं थे। दरअसल यह संभावना जताई जा रही थी कि खुदरा मुद्रास्फीति के दो प्रतिशत के लक्ष्य के करीब आ जाने से ब्रिटिश केंद्रीय बैंक इस बार ब्याज दर में थोड़ी कटौती कर सकता है। ब्रिटेन में नीतिगत ब्याज दर 16 वर्षों के उच्चस्तर पर बनी हुई है।

