Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

यूपी के 20 शहरों से गर्मी में मौतों की पड़ताल: 17 दिन में 2100 से ज्यादा लाशों का पोस्टमॉर्टम, इनमें 414 लावारिस; वजह- हीट-ब्रेन स्ट्रोक – Uttar Pradesh News

यूपी में इस बार गर्मी ने कहर बरपाया। 20 शहरों में सामान्य दिनों की तुलना में 4 गुना ज्यादा लावारिस लाशें मिलीं। पोस्टमॉर्टम हाउस में भी डेढ़ गुना से ज्यादा शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तो मॉर्च्युरी में शव रखने त

.

हमने सामान्य दिनों 1 से 17 मार्च और प्रचंड गर्मी वाले दिनों 1 से 17 जून के बीच का आंकड़ा निकाला। इसमें पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचने वाले शवों (लावारिस भी) को शामिल किया। मार्च में 1 हजार 345 शवों के पोस्टमॉर्टम किए गए थे, जबकि जून में 2 हजार 136 पोस्टमॉर्टम। आशंका जताई जा रही है कि इतनी मौतें गर्मी की वजह (ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक) से हुईं।

इस दौरान लावारिस लाशों की संख्या बेतहाशा बढ़ी। 1 से 17 मार्च के बीच 92 लावारिस लाशें मिलीं, जबकि 1 से 17 जून के बीच यह संख्या 414 रही।

अब 3 बड़े शहरों वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज से रिपोर्ट देखिए…

वाराणसी में मॉर्च्युरी हाउसफुल; 17 दिन में हुए 183 पोस्टमॉर्टम, 48 अज्ञात
वाराणसी में तापमान मई मध्य से जून मध्य तक 43 से 46 तक बना रहा। ऐसे में मौतों का सिलसिला भी जारी रहा। सरकारी अस्पतालों की मॉर्च्युरी से लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस तक शवों की कतार लग गई। हर जगह क्षमता से अधिक शव पहुंचे।

ऐसे में दैनिक भास्कर ने मंडलीय चिकित्सालय, जिला अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस की पड़ताल की। वाराणसी के पोस्टमॉर्टम हाउस के आंकड़े की बात करें तो 1 जून से 17 जून तक यहां 183 शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें 48 शव लावारिस थे। गर्मी के प्रकोप से लगातार शवों के आने का सिलसिला जारी है। यहां लोग शवों को लेने के लिए कतार में खड़े हैं। उनका कहना है- बदबू से बहुत दिक्कत है और वेटिंग लंबी है।

शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस की मॉर्च्युरी में जमीन पर पड़े हैं शव।

शिवपुर पोस्टमॉर्टम हाउस की मॉर्च्युरी में जमीन पर पड़े हैं शव।

शिवपुर में बने पोस्टमॉर्टम हाउस में बड़ी संख्या में शव लाए जा रहे हैं। 15 की क्षमता वाली मॉर्च्युरी में 50 शवों के आने से इसे बाहर रखना पड़ रहा है।

वहीं, मंडलीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में मंगलवार को 17 शव थे। बुधवार को 12 शव रात 8 बजे लाए गए। शवों को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है ताकि कोई जानवर उन तक न पहुंच सके।

काशी के मणिकर्णिका घाट पर 30 मई को सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना यानी 400 से ज्यादा शव पहुंचे। यहां गलियों में रातभर जाम लगा रहा। भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं।

यह फोटो मणिकर्णिका घाट की है। घाट और उसके आसपास रखी हुई लाशों के साथ परिजन।

यह फोटो मणिकर्णिका घाट की है। घाट और उसके आसपास रखी हुई लाशों के साथ परिजन।

हमने घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले डोम राजा ओम चौधरी से बात की। उन्होंने बताया- गर्मी बढ़ने के बाद अचानक शवों की संख्या बढ़ी है। मणिकर्णिका ही नहीं, बल्कि हरिश्चंद्र घाट समेत अन्य श्मशान पर भी शवों की संख्या बढ़ी है। हरिश्चंद्र घाट पर पहले 50 से 60 शव आते थे। यह आंकड़ा बढ़कर 150 से 200 के बीच पहुंच गया है।

प्रयागराज में अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग
प्रयागराज के रसूलाबाद श्मशान घाट की तरफ जाने के लिए एक संकरा रास्ता है। 18 जून को यहां करीब 1 किमी लंबा जाम था। कुछ लोगों ने अर्थी को सड़क पर रख दिया। हमें बताया गया कि श्मशान घाट के अंदर जगह नहीं है। इसलिए अर्थी को सड़क पर रखकर इंतजार कर रहे हैं। यहां लोग बातें कर रहे थे- आम दिनों में 20 लाशें आती होंगी। अब तो 2-3 घंटे में इतनी लाशें आ रही हैं, कैसे चलेगा?

5 घंटे बाद आ रहा नंबर
इसी भीड़ में कुछ लोग अर्थी को लेकर जल्दबाजी में श्मशान की तरफ जाते हुए दिखे। बताया गया कि वो काफी देर से इंतजार कर रहे थे। उनका नंबर लगा था, अब अंदर बुलाया गया। ये लोग 4-5 घंटे से बाहर इंतजार कर रहे थे।

कोई गंभीर बीमारी नहीं थी
अचानक लोगों की मौतें क्यों हो रही हैं? हमने श्मशान घाट पर मौजूद लोगों से इस बारे में बात की। जवाब मिला- जिन लोगों की मौतें हुई हैं,उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। हीटवेव बर्दाश्त नहीं कर सके। गर्मी में उनकी दिक्कतें बढ़ गईं।

हरिकेश सिंह बताते हैं- मैं जिनके अंतिम संस्कार में आया हूं, उनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी। 17 जून की दोपहर में घर के बाहर जमीन पर गिर गए। परिवार के लोग नहीं थे, वह 2 घंटे तक जमीन पर पड़े रहे। गर्मी ज्यादा थी, बाद में उनकी मौत हो गई। कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

कानपुर में 17 दिन में 493 पोस्टमॉर्टम; 142 लावारिस शव स्टेशन के आसपास मिले

भास्कर ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर चौराहे तक पड़ताल की। अलग-अलग स्पॉट पर फुटपाथ पर रहने वालों से बात की। सामने आया कि करीब 200 लोग अब इस एरिया में नहीं दिखते हैं, बताया गया कि इनमें से ज्यादातर की मौत हो चुकी है। वजह कोई बीमारी, तो कोई गर्मी बताता रहा।

इस हकीकत को और करीब से परखने के लिए हम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। दस्तावेज के मुताबिक, 1 से 17 जून में 493 लोगों के पोस्टमॉर्टम हुए। इनमें पुरुष और महिलाओं के 142 लावारिस शव हैं। ज्यादातर के शव फुटपाथ पर मिले। बॉडी क्लेम न होने की वजह से सामाजिक संगठनों ने इनका दाह संस्कार भैरव घाट श्मशान पर किया।

लावारिस शवों का दाह संस्कार करने वाले बोले- गरीब ही मर रहे
स्टेशन कैंपस की स्थितियां समझने के बाद हम भैरव घाट श्मशान पहुंचे। लावारिस लोगों का दाह संस्कार करने वाले धनीराम पैंथर से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया- गर्मी का असर इस बार ज्यादा है। लावारिस लाशों का दाह संस्कार हम लोग करते हैं। इस बार लावारिस लाशें बहुत मिल रही हैं।

मेरे सामने करीब रोज 10-12 शव आते हैं। किसी दिन 15-20 शव भी आ जाते हैं। उन्होंने बताया- लाशों के दाह संस्कार के लिए पुलिस हमसे संपर्क करती है। कुछ लोग हमें फोन करके बुलाते हैं, जब फुटपाथ पर लावारिस लाशें मिलती हैं।

अब जानिए हीटवेव यानी लू लगना क्या होता है, प्रभाव कैसे पड़ता है?
पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री और मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान होता है तो गर्म हवा चलने लगती है। इसी को लू या हीटवेव कहते हैं।

हीट स्ट्रोक या लू लगना एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। इसमें शरीर का तापमान 104 डिग्री के ऊपर या उससे अधिक हो जाता है। बीमार व्यक्ति का शरीर सामान्य तापमान में नहीं आ पाता है। ऐसी स्थिति को हीट स्ट्रोक कहा जाता है।

चिंताजनक बात : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश में हर साल हीटवेव के दिन बढ़ रहे हैं। आमतौर पर पहले दो-तीन दिन ही हीटवेव चलती थी, अब यह संख्या बढ़कर 10 दिन तक पहुंच गई है।

क्या लू लगने से ब्रेन या हार्ट स्ट्रोक हो सकता है?

  • हीटवेव के कारण ब्रेन स्ट्रोक के केस भी बढ़ गए हैं। इन दिनों अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है, जो लू के शिकार हैं। ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। कई मरीजों की लू लगने के बाद याद्दाश्त कमजोर होने के केस भी सामने आए हैं।
  • हीटवेव का खतरा प्रेग्नेंट महिलाओं, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा होता है। इसके अलावा हार्ट पेशेंट, मधुमेह, बीपी जैसी बीमारी वाले मरीजों को गर्मी से बेहद परेशानी होती है।
  • अगर कोई व्यक्ति अल्कोहल या कैफीन अधिक मात्रा में सेवन करता है तो ऐसे व्यक्ति भी हीट स्ट्रोक के अधिक शिकार हो जाते हैं।
  • पसीना आना बंद होना (तेज धूप में होने के बाद भी), दिल की धड़कन बढ़ना, जी मिचलाना या उल्टी आना, कमजोरी का एहसास होना, चक्कर आना और बीपी कम होना लू लगने के लक्षण हैं।
  • मरीज की आंखों, हाथों और तलवे में जलन होने लगती है। लू का समय पर इलाज न होने पर मरीज को लो बीपी से ब्रेन या हार्ट स्ट्रोक तक हो सकता है।
  • इसमें कई बार मरीज फेफड़ों में पानी भरने और मस्तिष्क में रक्तस्राव शुरू होने जैसी गंभीर अवस्था में भी पहुंच जाता है, जिसे ब्रेन हेमरेज भी कहते हैं।
  • हीट स्ट्रोक में कुछ रोगियों के व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है वहीं, कुछ रोगी बोल नहीं पाते हैं या रुक-रुककर बोलते हैं। हीट स्ट्रोक का पता लगाने के लिए खून व मूत्र की जांच, छाती का एक्स-रे, MRI और ECG भी कराई जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.