नई दिल्ली. Redmi 13 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हैंडसेट के लिए लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. साथ ही फोन की कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं. इन जानकारियों में डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और कई स्पेसिफिकेशन्स भी शामिल हैं. इस नए फोन को Redmi 12 5G के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा, जिसे भारत में अगस्त 2023 में Redmi 12 4G के साथ पेश किया गया था.
रेडमी इंडिया ने X पर जारी एक पोस्ट में Redmi 13 5G के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि फोन को 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इंडिया की साइट पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी की गई है. इसमें फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है.
Introducing the 5G Star: Redmi 13 5G ft. #NoraFatehi! ⭐️
With stunning looks and blazing-fast 5G, #Redmi13 5G is set to redefine elegance and performance.
Meet #The5GStar on 9th July’24.
Know more: https://t.co/M7QZ5TPYQE pic.twitter.com/TO9GygyL72
— Redmi India (@RedmiIndia) June 21, 2024

