Texmaco Rail share: शेयर बाजार में शुक्रवार को मुनाफावसूली के बीच रेलवे से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ने लगे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 222.30 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आखिरी बार स्टॉक 5.93 प्रतिशत बढ़कर 217.90 रुपये पर कारोबार करता देखा गया था। कारोबार के अंत में शेयर 215.45 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.74% बढ़कर बंद हुआ।
शेयर का रिटर्न
टेक्समैको रेल ने साल-दर-दिन (YTD) आधार पर 25.34 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। हालांकि, शेयर 231.90 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से 6.04 प्रतिशत डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि साल की शुरुआत में 2 फरवरी को शेयर ने इस स्तर को टच किया था। जून 2023 में शेयर की कीमत 71.57 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
एक्सपर्ट की क्या है राय
टेक्समैको रेल के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा- शेयर निकट अवधि में 235 रुपये के ऊपरी लक्ष्य तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस को 205 रुपये के स्तर पर रखें। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक-तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने कहा कि समर्थन 205 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 223 रुपये पर रहेगा। इसके बाद शेयर 235 रुपये तक आगे बढ़ सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 200 रुपये से 235 रुपये के बीच होगी।
कंपनी के बारे में
कोलकाता मुख्यालय वाली निजी इंजीनियरिंग और इंफ्रा कंपनी मुख्य रूप से रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। मार्च 2024 तक,प्रमोटरों के पास कंपनी में 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 50.16 प्रतिशत से थोड़ी कम थी।

