Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
टेक्नोलॉजी

सस्ते में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी का मजा, 50 इंच स्क्रीन वाले इन मॉडल्स पर बंपर छूट

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान क्यों होना, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बंपर डिस्काउंट के चलते 50 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी सस्ते में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर ग्राहकों को टीवी पर छूट मिल रही है और टीवी नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पुराने मॉडल पर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। हम टॉप डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।

Acer Advanced I Series 4K Ultra HD Smart TV

Dolby Vision- Atmos सपोर्ट के साथ आने वाले एसर के इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें डुअल बैंड WiFi के अलावा तीन HDMI पोर्ट्स और USB पोर्ट्स मिलते हैं। इसकी कीमत वैसे तो 30,999 रुपये है लेकिन HDFC बैंक कार्ड के साथ 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह टीवी Netflix, Prime Video, YouTube और Disney+Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है।

₹35 हजार से कम में धाकड़ स्मार्ट टीवी, 55 इंच तक स्क्रीन और पावरफुल ऑडियो

TOSHIBA C350NP Series 4K Ultra HD Smart TV

बड़ी स्क्रीन वाले इस टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 60Hz डिस्प्ले मिलता है। बिल्ट-इन WiFi और ब्लूटूथ के अलावा इसमें तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स मिलते हैं। यह Dolby Atmos सपोर्ट ऑफर करता है और यह गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी देता है। इस टीवी की कीमत वैसे तो 32,999 रुपये लेकिन 1,500 रुपये की छूट HDFC बैंक कार्ड के साथ मिल रही है। इसके अलावा टीवी पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट इसपर मिल रहा है।

DSLR जैसे कैमरा वाले फोन पर 5000 रुपये की छूट, ये डील मिस नहीं करना चाहेंगे आप

Hisense 4K Ultra HD Smart QLED TV 50E7K

स्मार्ट टीवी में 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलता है और Dolby Atmos के साथ डुअल बैंड WiFi सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। यह टीवी Netflix, Youtube, JioCinema और Prime Video जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है। 29,999 रुपये कीमत वाले इस टीवी पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.