वनप्लस 27 जून को एक न्यू प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट होस्ट करेगा। इस इवेंट में ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड इस इवेंट में 100W सुपर फ्लैश चार्जिंग पावरबैंक भी लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही, अपकमिंग पोर्टेबल चार्जर के डिजाइन और अन्य प्रमुख डिटेल चीन की ई-कॉमर्स साइट जेडी डॉट कॉम पर एक लिस्टिंग के माध्यम से सामने आ गए हैं। वनप्लस के पावरबैंक में क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…

100W चार्जिंग के साथ आ रहा पावरबैंक
लिस्टिंग से पता चलता है कि पावरबैंक में 12000mAh की कैपेसिटी है, जो स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के लिए चलते-फिरते चार्ज करने के लिए पर्याप्त है। यह दो कलर ऑप्शन – क्लाउड ग्रीन और सिल्वर विंग व्हाइट में उपलब्ध होगा। पावरबैंक में डुअल-टोन फिनिश के साथ एक स्लीक रैक्टेंगुलर स्लैब डिजाइन दिया गया है। इसमें एक USB-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, ईजी यूज के लिए पावरबैंक में एक पावर बटन भी मिलेगा।
लैपटॉप तक कर देगा चार्ज
जैसा कि नाम से पता चलता है, पावरबैंक 100W का मैक्सिमम आउटपुट और रिचार्जिंग के लिए 45W इनपुट का सपोर्ट मिलेगा। इसकी पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह पोर्टेबल लैपटॉप को भी चार्ज करे देगा, जैसा कि आप नीचे दी गई इमेज में भी देख पा रहे होंगे, जिसमें यह मैकबुक को चार्ज करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पावरबैंक की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

जैसा कि हम बता चुके हैं, नया वनप्लस 100W सुपर फ्लैश चार्जिंग पावरबैंक 27 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में इस पावरबैंक के अलावा और भी कई डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे।
₹15999 में मिलेगा Infinix Note 40 5G, पहला जिसमें एमोलेड के साथ वायरलेस चार्जिंग
इवेंट में यह प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च
इवेंट में कंपनी OnePlus Ace 3 Pro भी लॉन्च करेगी, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 6100mAh की बैटरी वाला एक दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। इवेंट में कंपनी OnePlus Pad Pro भी समान स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पहला प्रो टैबलेट लॉन्च करेगा। साथ में OnePlus Watch 2 और नए खाकी ग्रीन कलर में OnePlus Buds 3 भी आएगा।
