नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है.नथिंग फोन 2a की कीमत में बड़ी कटौती हुई है.पावर के लिए फोन में 2a में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
नया फोन लेने की बात आती है तो कुछ लोग ऐपल पसंद करते हैं तो कुछ एंड्रॉयड पर ही टिके रहना चाहते हैं. मोबाइल कंपनियां ग्राहकों की चाहत को देखते हुए आए दिन फोन में कुछ नया बदलाव करके पेश कर रहे हैं, ताकि किसी न किसी तरीके से लोगों को लुभाया जा सके. कुछ नया होने की बात चल रही हो तो नथिंग का नाम पीछे नहीं रह सकता है. नथिंग ने अपने फोन के डिज़ाइन को सबसे अलग और यूनीक रखा. कंपनी ने अपने नथिंग फोन सीरीज़ के बैक पैनल को ट्रांसपेरेन्ट लुक दिया जो कि शायद ही किसी और एंड्रॉयड या फिर आईफोन में होगा.
तो अगर आप भी यूनीक डिज़ाइन वाले फोन को घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्लिपकार्ट पर बैक टू कैम्पस सेल शुरू हो गई है, और यहां पर कई फोन को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में नथिंग फोन 2a की कीमत में कटौती कर दी गई है. लाइव हुए ऑफर के साथ लिखा है ‘Price Drop Alert’. यानी कि इसकी कीमत अब सस्ती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- गर्मी से AC में पकड़ रही आग, हड़बड़ाहट में बिलकुल न करें ऐसी गलती, बन सकती है जानलेवा!
मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को ग्राहक 22,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. ध्यान दें कि ये कीमत बैंक और डील ऑफर को जोड़ने के बाद की कीमत है. खास बात ये है कि ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत इस नथिंग फोन पर 20,000 रुपये की अलग से छूट पा सकेंगे. फोन की सबसे खास बात इसका 32 मेगापिक्सल कैमरा है.
Nothing Phone 2a पर मिल रहा है डिस्काउंट. Photo: Flipkart.
कैसे हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…
नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, और ये 1,080×2,412 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.
ये भी पढ़ें- अगर इस तरह से चलाया कूलर तो कमरे में बढ़ जाएगी उमस, चिपचिप करेगी बॉडी, बहेगा पसीना
कैमरे के तौर पर नथिंग फोन 2A के रियर पर दो 50-मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
पावर के लिए फोन में 2a में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है.
Tags: Flipkart sale, Mobile Phone, Nothing Ear 1
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 07:02 IST

