Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: अरबपति हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्‍यों को जेल; MP-छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में मानसून की एंट्री; तजाकिस्तान में हिजाब-ईदी पर बैन

  • Hindi News
  • National
  • Anti Paper Leak Law; IMD Monsoon Rainfall Alert | Tajikistani Controversial Bill

18 मिनट पहलेलेखक: गौरव सेन, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. ब्रिटेन के अरबपति हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्‍यों को जेल, नौकरों के शोषण का मामला
भारतीय मूल के अरबपति और ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को स्विट्जरलैंड की कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई। बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल को साढ़े 4 साल, बेटे अजय और बहु नम्रता को 4 साल की सजा मिली। हिंदुजा परिवार पर अपने नौकरों की तस्करी और शोषण का आरोप लगाया गया था, जिनमें ज्यादातर भारत के अशिक्षित लोग थे। ये स्विट्जरलैंड के जिनेवा में झील किनारे स्थित हिंदुजा परिवार के विला में काम करते थे। कोर्ट ने हिंदुजा परिवार को घरेलू नौकरों के शोषण का दोषी पाया।
पूरी खबर पढ़ें…

2. MP-छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में मानसून की एंट्री, देश में 1-20 जून के बीच 17% कम बारिश
मानसून ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र-विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा नदी से लगे इलाकों और झारखंड में शुक्रवार 21 जून को दस्तक दी। IMD के मुताबिक, बिहार-महाराष्ट्र के बाकी हिस्से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन में मानसून पहुंच सकता है। देश में अब तक (1 से 20 जून तक) 77 मिमी बारिश हुई है। यह इस दौरान होने वाली बारिश से 17% कम है। 1 से 20 जून तक देश में 92.8 मिमी बारिश होती है।
पूरी खबर पढ़ें…

3. तजाकिस्तान में हिजाब-ईदी पर बैन, राष्ट्रपति बोले- यह असभ्यता का सबूत
मुस्लिम बहुल देश तजाकिस्तान ने हिजाब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके अलावा देश में ईद के त्योहार पर बच्चों को दी जाने वाली ईदी को भी बैन कर दिया गया है। राष्ट्रपति इमोमाली रहमान ने हिजाब को ‘विदेशी परिधान’ बताते हुए प्रतिबंध का ऐलान किया है। नए कानून का पालन न करने पर 60 हजार से 5 लाख रुपए (भारतीय करेंसी में) तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। सरकार ने यह कदम देश में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए उठाए हैं।
पूरी खबर पढ़ें…

4. NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटर, एग्जाम के दौरान मौजूद रहेंगे NTA-शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी
NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए कल (रविवार को) रीएग्जाम होगा। इसके लिए 6 शहरों में 6 नए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 ये एग्जाम होगा। NTA ने इन एग्जाम सेंटर के लिए ऑब्जर्वर अपॉइंट किए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे। चंडीगढ़ के सिर्फ एक सेंटर को दोबारा रीएग्जाम सेंटर बनाया गया है, यहां सिर्फ 2 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देंगे।
पूरी खबर पढ़ें…

5. तमिलनाडु शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा 53 पहुंचा, इनमें 3 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। इनमें तीन महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी है। अब तक 185 लोगों को कल्लाकुरिची अस्पताल, पुडुचेरी में JIPMER अस्पताल, सलेम सरकारी अस्पताल और विलुप्पुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 30 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पूरी खबर पढ़ें…

6. पेपर लीक हुआ तो 5 साल जेल, 1 करोड़ तक जुर्माना, देश में एंटी पेपर लीक कानून लागू
भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़ब​ड़ियां रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार रात एंटी पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 लागू किया। इस कानून के तहत, पेपर लीक करने या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ करने पर कम से कम 3 साल जेल की सजा होगी। इसे ₹10 लाख तक के जुर्माने के साथ 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। NEET और UGC-NET जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बीच यह कानून लाने का फैसला बड़ा कदम माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें…

7. ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार
वेस्टइंडीज ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के छठे मुकाबले में अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ विंडीज सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। वेस्टइंडीज ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और अमेरिका को 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में विंडीज ने एकतरफा अंदाज में 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
पूरी खबर पढ़ें…

8. MP में एक रुपए में कॉलेज पहुंचेंगे स्टूडेंट, 1 जुलाई से सभी जिलों में शुरू होंगी बसें
मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में खुलने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के स्टूडेंट्स से बसों में आने-जाने के लिए रोज 1 रुपए किराया लिया जाएगा। यह किराया महीने के 30 दिन का 30 रुपए होगा। जिसे स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन को चुकाना होगा। इसके बदले कॉलेज की बसों से वे अपने रूट पर कॉलेज और घर आ जा सकेंगे। बसों का रूट और राउंड कलेक्टर तय करेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…

9. राफा में इजराइली सुरक्षाबलों की बमबारी में 25 की मौत और 50 जख्मी, 26 मई के बाद दूसरा बड़ा हमला
इजराइली सुरक्षाबलों ने गाजा के दक्षिणी शहर राफा ​​​​​​के पास अल-मवासी में फिलिस्तीनियों के टेंट कैंप पर 21 मई को बमबारी की। इसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए। इससे पहले 26 मई को इजराइल ने राफा के रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमले किए थे। इनमें 45 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं।
पूरी खबर पढ़ें…

10. नोएडा में महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगे 1.30 करोड़
पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर साइबर जालसाज ने नोएडा की बुजुर्ग महिला को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। उनसे 1.30 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने कुल 9 बार में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़िता सेक्टर-49 निवासी शुचि अग्रवाल (73) की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कॉलर ने इंटरनेशनल डिलेवरी कंपनी फेडेक्स की अंधेरी शाखा से बात करने की जानकारी दी थी।
पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.