बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार 21 जून को खत्म हो गया। बिग बॉस के घर में सभी 16 कंटेस्टेंट पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी की चर्चा ही नजर आ रही है। वहीं, इस बीच बिग बॉस 16 के घर में नजर आ चुके करण कुंद्रा ने बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट यूट्यूबर अरमान मलिका का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो बनाया है। इस साल बिग बॉस के फॉर्मेट में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी के घर में अपनी दो पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे हैं। अब बिग बॉस के घर में अरमान मलिक उनकी पत्नी कृतिका मलिक और पत्नी पायल मलिक कैसे रहेंगे इसे जानने को लेकर सब उत्साहित हैं।
क्या बोले करण कुंद्रा
बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने अरमान मलिक और उनकी दोनोंल पत्नियों को लेकर वीडियो बनाया है। वीडियो में करण कुंद्रा कहते नजर आ रहे हैं, “बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का प्रीमियर चल रहा है और अरमान मलिक तिगड़ी लेकर बिग बॉस के घर में पहुंच गए। अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों को लेकर बिग बॉस हाउस में आ गए हैं। धन्य हो आप, क्योंकि यहां लोगों से एक नहीं संभल रही और आप दो दो लेकर आए हो वो भी बिग बॉस हाउस में। कलेश प्रो मैक्स होने वाला है। थोड़े दिन रुक जाओ आप।”
बिग बॉस के घर में होंगे मोबाइल?
बता दें, इस बार बिग बॉस ओटीटी में बहुत सी नई चीजें देखने को मिलेंगी। सबसे बड़ा बदलाव तो ये है कि बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करेंगे। वहीं, इस बार बिग बॉस के घर में जो इससे भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो ये है कि इस बारल बिग बॉस हाउस में मोबाइल फोन होगा और एक घरवाला बाहरवाला बनकर रहेगा और जनता के लिए काम करेगा।


