यूट्यूबर अरमान मलिक को लोग ज्यादातर उनके दो बीवियों वाले मलिक नाम से जानते हैं। दोनों ही वीडियो में दिखाते हैं बेहद खूश हैं वे लेकिन आसली दर्दले तो अब छलका Big Boss में जब बया किया अपना बात। किसी भी वाइफ के लिए अपने पति को दूसरी औरत के साथ बांटना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। लेकिन ऐसे तो अरमान की दोनों वाइफ एक साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। लेकिन बिग बॉस में आते ही दोनों पत्नी कृतिका और पायल ने अपने दिल का दर्द बयां किया। पायल और कृतिका ने अपनी बते बया किया जब एक दूसरे की लाइफ में दूसरी औरत की एंट्री होती हैं तो कैसा लगा हैं। कृतिका ने यहा तक कह दिया कि उन्हें लगा कि उन्होंने एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया है।
Big Boss की हाउस में सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स बात कर रही होती हैं। तभी सना मकबूल पायल से पूछती है कि जब तुम्हें अरमान और कृतिका की शादी के बारे में पता चला तो कैसा लगा. जवाब में पायल ने कहा- ‘पहले तो मुझे समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो गया.’ तभी कृतिका कहती हैं- ‘अगर मैं पायल की जगह होती तो मुझे भी बुरा लगता. मैं ये सब इसलिए नहीं कह रही कि यहां पर तुम सब मेरे साथ बैठे हो, और शायद तुम लोगों को भी ऐसा लग रहा होगा कि कृतिका के बारे में कुछ कहेंगे तो उसे बुरा लगेगा.’


