
दूसरी बार ओम बिरला को बनाया गया लोकसभा का स्पीकर। बुधवार को एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनि मतों से लोकसभा के स्वीकार चुने गए हैं।पीएम नरेंद्र मोदी और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उन्हें आसंदी तक छोड़ने के लिए गए।
हालांकि विपक्ष ने मतदान की मांग की थी। उनके उम्मीदवार के. सुकेश थे। लेकिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह मांग खारिज कर दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला का नाम प्रस्ताव में रखा था। मोदी ने कहा, ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा। राहुल गांधी ने कहा, मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दवाई जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है। सत्ता पर भी रहे आपके इशारे पर सदन चलता है। इसका उल्टा ना हो।

