फतेहपुर स्क्रिप्ट
स्लग-गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्कूल चलो अभियान के लिए किया प्रेरित
एंकर-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीब, वंचित और बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए चलाई जा रही निशुल्क शिक्षा के तहत 01 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत फतेहपुर जिले के मलवां विकास खण्ड के फरीदपुर गांव स्थित चक मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्कूल में अभिभावकों की एक बैठक का आयोजन किया गया और प्रधानाध्यापक लतापुरी गोस्वामी ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया गया, साथ ही स्कूल चलो अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में सहयोग की अपील की।
साथ ही प्रधानाध्यापक ने अपने समस्त शिक्षक व रसोइया स्टॉप के साथ बच्चों को स्कूल आने के लिए गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों करके प्रेरित किया गया। बाद में रसोईया सहित सभी शिक्षकों ने घर घर जाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह कर उसके महत्व व लाभ के बारे में बताया
बाईट-लतापुरी गोस्वामी -प्रधानाध्यापक