Delhi: दिल्ली के GTB अस्पताल में घुसकर मरीज को मारी गोली, मौके पर मौतपुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब चार बजे एक लड़के ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर घुसकर मरीज रियाजुद्दीन को गोली मार दी. 32 साल के रियाजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई है.
दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब लोग अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में घुसकर एक युवक ने मरीज पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं. गोली लगने के बाद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना अस्पताल की तीसरी मंजिल पर हुई, जहां पर मरीज इलाज के लिए पिछले कुछ दिनों से भर्ती था. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद मरीज और उनके परिजन घबरा गए. दिल्ली पुलिस अब घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
https://x.com/htTweets/status/1812472119453786344
पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब चार बजे एक लड़के ने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर घुसकर मरीज रियाजुद्दीन को गोली मार दी. 32 साल के रियाजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक, पेट में इंफेक्शन की शिकायत के बाद रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नशे का आदी था मृतक रियाजुद्दीन
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक रियाजुद्दीन नशे का आदी था. हालांकि उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है.

18 साल के लड़के को तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक 18 साल का लड़का बताया जा रहा है, जिसने मरीज पर 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर क्यों एक मरीज की अस्पताल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा…..
दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में कुप्रबंधन की शिकायत पर सीएम केजरीवाल के निर्देश के बाद अपने अस्पताल के निरीक्षण पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कल, हमने जीटीबी अस्पताल का निरीक्षण किया…स्वास्थ्य सचिव को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। हमने आज औचक निरीक्षण के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल गया, वहां साफ-सफाई पर्याप्त पाई गई…आने वाले दिनों में मैं स्वास्थ्य सचिव के साथ ऐसे औचक निरीक्षण करूंगा…”


