Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक लड़की की शादी हो रही थी. हर तरफ खुशी का माहौल था. दूल्हा टुनटुन अपनी दुल्हनिया सपना को लेने के लिए घोड़ी पर सवार होकर पहुंच चुका था, सभी बाराती भी आ गए थे. जयमाल हाथों में लिए दूल्हा केवल अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था.
फिर… सबका इंतजार खत्म हुआ और दुल्हन सुर्ख जोड़े में सजी वरमाला के लिए आई. लेकिन दूल्हे को कुछ खटकने लगा.
दरअसल, गायघाट के रहने वाले टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी की रहने वाली सपना से तय हुई थी. जैसे ही सपना के सामने उसका शादी का लहंगा आया, उसे वह पसंद नहीं आया. फिर क्या था, सपना ने शादी करने से ही मना कर दिया. सपने के परिजनों ने उसे खूब मनाया लेकिन वह नहीं मानी. अंत में बारात को दरवाजे पर खड़ास देख, परिजनों ने सपना की छोटी बहन को उसका लहंगा पहनाकर जयमाला के लिए भेज दिया गया. लेकिन दूल्हे को सारी बात मालूम हो गई. इसके बाद शादी में खूब हंगामा हुआ और आखिरी में पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने सबको थाने लाकर मामले को गंभीरता से जाना और फिर सपना को समझाया. आखिरकार वह शादी के लिए मानी और तब जाकर शादी हो पाई.


