अवैध वसूली के शिकायत पर ADG व DIG ने यूपी- बिहार बॉर्डर पर की छापेमारी, 18 लोग गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों पर की बड़ी कार्यवाही, नरही थानाध्यक्ष समेत के चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, FIR दर्ज
बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में सीएम योगी के निर्देश पर अवैध वसूली के शिकायत पर ADG वाराणसी जोन एवं DIG आजमगढ़ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही। अवैध वसूली व भ्रष्टाचार में लिप्त में कोरंटाडीह चौकी के सभी पुलिसकर्मी एवं नरही थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड। ADG और DIG द्वारा फ़िल्मी अंदाज में रात के अंधेरे में किया गया छापेमारी।
दो पुलिसकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। 3 पुलिस कर्मी हुए फरार। 16 प्राइवेट लोगों भी किया गया गिरफ्तार। इस बड़ी कार्यवाही से जिले में मचा हड़कंप।
DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि नरही थाना अन्तर्गत भरौली तिराहे के पास प्रत्येक गाड़ियों से ₹500 की अवैध वसूली की शिकायत पर ADG वारणसी और मेरे द्वारा किया गया छापेमारी किया गया है। जिसमे पुलिस के साथ मिलकर दलाली करने वाले। दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार हुए हैं और तीन पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं। 16 दलालों को गिरफ्तार किया है। अवैध वसूली व भ्रष्टाचार में लिप्त कोरण्टाडीह चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी नही को भी सस्पेंड किया गया है। दलाल और 8 से 9 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर भी लिखा गया गया है। और 37 हजार 500 सौ रुपये बरामद किया गया है। और आगे भी इस तरह की कोई शिकायत आती है तो पूरे शक्ति के साथ उन लोगों के ऊपर भी करवाई किया जाएगा।

