Desk Report: पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है, गेम्स में भारत का पहला इवेंट आर्चरी यानि तीरंदाजी में होगा. गुरुवार को तीरंदाजी के टीम इवेंट होंगे. इनमें भारत के छह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारतीय पुरुष टीम में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा हैं. महिला टीम में में सभी की निगाहें दीपिका पर टिकी रहेंगी. उनका साथ देने के लिए अंकिता भगत और भजन कौर हैं.
पेरिस ओलंपिक खेलों की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। इस बार ओलंपिक में विभिन्न देशों के 10,500 के करीब एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
भारत की पेरिस ओलंपिक में गई 6 तीरंदाजों का पूरा दल एक्शन में दिखाई देगा, जिसमें लेस इनवैलिड्स में तीरंदाजी रैंकिंग राउंड पर सभी का निशाना होगा। आपको बता दें तीरंदाजी को ओलिंपिक में पहली बार सियोल गेम्स 1988 में शामिल किया गया था. तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन पदक उनसे दूर बना हुआ है. पेरिस ओलंपिक से पहले साल 2012 लंदन ओलंपिक में आर्चरी टीम का पूरा दल उतरा था। इस बार पुरुष टीम और व्यक्तिगत के अलावा महिला टीम और व्यक्तिगत के साथ मिक्सड टीम के सभी 5 इवेंट्स में आर्चरी टीम एक्शन में दिखाई देगी।
https://youtube.com/shorts/8YLV1oSWjQk?feature=share
ओलंपिक में आर्चरी के रैंकिंग राउंड को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉप 4 में रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी जबकि बाकी की 4 टीमों का फैसला 12वीं रैंकिंग तक रहने वाली टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के साथ किया जाएगा। वहीं आर्चरी के मिक्सड रैंकिंग राउंड इवेंट में क्वालिफिकेशन का फैसला होगा जिसमें टॉप-16 में रहने वाली टीमें ही अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब होंगी।
आज का राशिफल देखे: https://khabartoday.news/aaj-ka-raashiphal-jaane-kya-kya-karana-hai-aapako-dinabhar-3/


