संभल के मुस्लिम मोहल्ले में मिले मंदिर का सच:46 साल पहले दंगा भड़का, 184 मौतें; हिंदुओं ने घर छोड़ा तो पूजा रुकी
मेरठ। सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में स्थित बालाजी मंदिर, जो 1982 के दंगों के कारण बंद था, को मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दोबारा खोला गया। मंदिर के कपाट खोलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गई और पूजा-अर्चना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
संभल की शाही जामा मस्जिद से करीब एक किमी दूर है खग्गू सराय मोहल्ला। मेन रोड से करीब 500 मीटर अंदर जाने पर एक पुराना मंदिर दिखाई देता है। करीब 70 गज जमीन पर बने इस मंदिर में 46 साल बाद पहली बार पूजा की गई।
इस बीच, वरिष्ठ भाजपा नेता और निवर्तमान राज्य मंत्री सुनील भराला जी काफिले के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए बुधवार को मेरठ से संभल पहुँचेंगे।

