वाराणसी ADG पीयूष मोर्डिया और DIG वैभव कृष्ण का बलिया दौरा कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पहुँचे ADG पीयूष मोडिया और DIG आजमगढ़ परिक्षेत्र के वैभव कृष्ण ने किया दौरा से पुलिसकर्मियों मचा हड़कम्प-
वाराणसी ADG पियूष मोर्डिया और DIG वैभव कृष्ण ने कर रहे हैं, अफसरों संग किया मीटिंग-
क्राइम मीटिंग में ADG,DIG, SP समेत अन्य थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी रहे मौजूद-
वाराणसी रेंज में कुल 9 जनपद है अलग-अलग समय जाकर समीक्षा किया जाता है- ADG
ADG पीयूष मोर्डिया ने कहा पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के द्वारा कुछ सुझाव लिए जा रहे हैं।
ताकि उसपर चिंतन किया जा सके, और जहां-जहाँ कुछ विशेष करने की आवश्यकता हो वह तय किया जा सके –
जो अपराध कारित हुए हैं जिनकी विवेचना चल रही है उस पर विचार विमर्श करना मुख्य उदेश्य है।
साथ ही शहर के कानून व्यवस्था एवं यात्रा व्यवस्थ को बेहतर बनाने के लिए और अपराध को रोकने के लिए चर्चा किया जा रहा है-
पत्रकार एव शहर के व्यापरियों और जो स्टेट होल्डर है। उनके साथ वार्ता कर समस्याओं को समाधन किया जा सके जिससे चुस्त हो कानून व्यवस्था,
वही संभल के घटना को लेकर कहा कि पुलिस पूरी तरह से वाराणसी जोन की पुलिस अलर्ट है