लेनोवो ने अपना नया लैपटॉप Lenovo Yoga Pro 7i भारत में लॉन्च कर दिया है। नए लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4050 जीपीयू जैसे तगड़े स्पेसिफिकेशन्स हैं। कंपनी ने मार्च में मल्टी-टास्किंग कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था और अब इस मॉडल को भारत में पेश किया गया है। योगा प्रो 7i में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 14 इंच की OLED स्क्रीन है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स प्रदान करता है, जिन्हें एक डेडिकेटेड Copilot बटन के जरिए यूज किया जा सकता है।
इतनी है Lenovo Yoga Pro 7i की कीमत
भारत में लेनोवो योगा प्रो 7i की कीमत 1,50,000 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लैपटॉप माइक्रोसाइट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 एडिशन के साथ आता है।
चलिए एक नजर डालते हैं Lenovo Yoga Pro 7i की खासियत पर:

OLED स्क्रीन और बैकलिट कीबोर्ड
लैपटॉप में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 14-इंच की OLED स्क्रीन है, जो 2880×1800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। स्क्रीन डॉल्बी विजन कंटेंट को सपोर्ट करती है और बेहतर HDR कलर रिप्रोडक्शन के लिए VESA डिस्प्लेएचडीआर ट्रू ब्लैक 500 सर्टिफाइड है। इसमें एल्युमिनियम चेसिस और बैकलिट कीबोर्ड है।
लैपटॉप में 16GB रैम और दमदार प्रोसेसर
लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर तक का इस्तेमाल किया गया है। चिपसेट को 16GB LPDDR5x डुअल-चैनल रैम के साथ जोड़ा गया है जिसे मदरबोर्ड पर लगाया गया है, और इसमें 1TB PCIe जेन 4 NVMe एसएसडी स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए, योगा प्रो 7i में एनवीडियो जीफोर्स आरटीएक्स 4050 6GB DDR6 जीपीयू है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है।
डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप
मल्टीमीडिया के लिए, इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप है, जो डॉल्बी एटमॉस और एचडी ऑडियो चिप को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड-माइक ऐरे के साथ-साथ डेप्थ सेंसर और विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ फुल एचडी 1080 पिक्सेल आईआर कैमरा और ई-शटर भी है।
लाइटवेट और ढेर सारे कनेक्टिविटी पोर्ट
लेनोवो योगा प्रो 7i ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी प्रदान करता है और यह यूएसबी टाइप-ए जेन 3.1 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी जेन 3.2 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक से लैस है। इसका डाइमेंशन 325.5×226.49×16.6 एमएम और वजन 1.59kg है।

