ऐप पर पढ़ें
एम्स, नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोन्सट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा जुलाई, 2024 सेशन के लिए एम्स ने आखिरी तारीख 23 जून को शाम 5 बजे तक कर दी है। इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
जो भी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा 2024 ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर के द्वारा होगी। परीक्षा 13 जुलाई, 2024 को है। ऑनलाइन परीक्षा के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी होगा।
एम्स न एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से यह जानकारी दी है कुछ विभागों के खाली पदों में बदलाव हुआ है। पहले दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में खाली पदों की संख्या 517 थी। लेकिन नए नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स ने कई विभागों में खाली पदों की संख्या को बढ़ा दिया है, और अब यह संख्या बढ़कर 526 हो गई है।
AIIMS सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा 2024 के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आप के सामने होम पेज पर सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमोन्सट्रेटर परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक कीजिए।
3. इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको दी गईं पोस्ट के अनुसार अपनी सारी डिटेल को भरना होगा।
4. अब आ अपनी सभी जानकारी को दोबारा से चेक करें और उसे सबमिट कर दें।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
6. भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
किन विभागों के पदों की संख्या में आया बदलाव –
1. एनेस्थिसियोलॉजी दर्द चिकित्सा और गंभीर देखभाल में सीट 64 से बढ़कर 67 हुई।
2. रेडियो- डायग्नॉसिस में पदों की संख्या 23 से बढ़कर 25 हो गई है।
3. मेडिकल ऑनकोलॉजी ने सीटों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हुईं।
4. पीडियाट्रिक्स में सीटों की संख्या 20 से बढ़कर 21 हुईं।
5. पैथोलॉजी में पदों की संख्या 10 से बढ़ाकर 11 की गईं।
6. नेत्र विज्ञान में खाली पदों की संख्या 14 से बढ़कर 16 हुई।
7. सर्जरी JPNATC में सीटों की संख्या 33 से घटकर 31 कर दी गई है।
8. सर्जिकल ऑनकोलॉजी में सीटों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हुई।
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।