UP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ को एक और IAS ने दिया अपना इस्तीफा
IAS प्रवीण कुमार ने अपने स्वास्थ्य हालातों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके बाद सरकार ने आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया है. IAS प्रवीण कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस पद से इस्तीफा दे दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा भेजा है. प्रदेश सरकार ने साल 2019 में उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार ने अपने स्वास्थ्य हालातों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके बाद सरकार ने आयोग के सीनियर मेंबर ओएन सिंह को अध्यक्ष का कार्यभार दिया है. प्रवीण कुमार का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस पद से इस्तीफा दे दिया.
प्रवीण कुमार 1982 बैच के IAS अधिकारी:प्रवीण कुमार 1982 बैच के प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे हैं. उनके सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने उन्हें दिसंबर 2019 में उन्हें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर सरकार ने नियुक्त किया था, जिसका कार्यकाल इसी साल दिसंबर में पूरा होना था. मौजूदा समय में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश में 10,000 से अधिक पदों पर समूह क और घ की भर्तियां संचालित कर रहा है. जिसमें सबसे अधिक पद जूनियर इंजीनियर सिविल विभाग के हैं.